Gujarat Giants Women vs Royal Challengers Bengaluru Women: WPL 2025 के तीसरे सीजन का रोमांच आज से शुरू हो रहा है। इस बार पहला मैच गुजरात जायंट्स और पिछले सीजन की गत विजेता रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के बीच है। सीजन का पहला मैच वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में हो रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तान स्मृति मंधाना ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। अपने फैसले के पीछे मंधाना ने फ्रेश विकेट और ओस को वजह बताया है। इसके अलावा आरसीबी में 3 भारतीय खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका मिला है। वहीं स्टार ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एलिस पेरी के हिप इंजरी के कारण खेलने पर संशय था लेकिन वह पूरी तरह फिट हैं और खेल रही हैं।
स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर कहा कि वडोदरा में वापस आना अच्छा है। हम यहां एक महीने पहले थे। मैंने सोचा था कि यह गुजरात का घरेलू मैदान होगा लेकिन लगता है कि यह हमारा होम ग्राउंड है। हम पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे। ओस एक बड़ा कारक है इसलिए ओस आने से पहले कुछ ओवर बाहर करना बेहतर है। हमारे पास अच्छे अभ्यास सत्र थे, तैयारी अच्छी रही है। आरसीबी में चार विदेशी के रूप में एलिस पेरी के अलावा डैनी वायट-हॉज, जॉर्जिया वैरहम और किम गार्थ खेल रही हैं।
गुजरात जायंट्स की कप्तान ऐश्ली गार्डनर ने क्या कहा?
इस सीजन से गुजरात जायंट्स की कमान संभाल रहीं ऐश्ली गार्डनर ने कहा कि हम भी पहले गेंदबाजी करने वाले थे। यह वास्तव में अच्छा रहा है, यहां एक बड़ा कोर ग्रुप है जो हमेशा से रहा है। कुछ चीजों में सुधार की गुंजाईश हमेशा होती है। हमारे पास अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का मिश्रण है। आज हमारे पास 5 डेब्यूटेंट हैं। खिलाड़ी बहु-प्रतिभाशाली हैं और मैं वास्तव में उत्साहित हूं।
WPL 2025 के पहले मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: स्मृति मंधाना (कप्तान),डैनी वायट-हॉज, एलिस पेरी, राघवी बिस्ट, ऋचा घोष (विकेटकीपर), कनिका आहूजा, जॉर्जिया वैरहम, किम गर्थ, प्रेमा रावत, वीजे जोशीता, रेणुका सिंह ठाकुर
गुजरात जायंट्स: लौरा वोल्वार्ट, बेथ मूनी (विकेटकीपर), दयालन हेमलता, ऐश्ली गार्डनर (कप्तान), डियांड्रा डॉटिन, हरलीन देयोल, सिमरन शेख, काशवी गौतम, तनुजा कंवर, सयाली सतघरे, प्रिया मिश्रा