WPL 2025 mid innings entertainment: महिला प्रीमियर लीग का इंतजार खत्म हो गया है। आज यानी 14 फरवरी से (WPL) 2025 का तीसरा सीजन शुरू होने वाला है। हर किसी को इसका बेसब्री से इंतजार है। एक बार फिर से दुनिया भर की महिला क्रिकेटर्स एक-दूसरे के खिलाफ अपना जलवा दिखाती नजर आएंगी। WPL 2025 के दौरान फैंस का मैच में पारी के ब्रेक के दौरान खास तरह से मनोरंजन होगा। महिला प्रीमियर लीग में बॉलीवुड का तड़का भी लगने वाला है, जो मैच देखने का अनुभव और खास बना देगा।
महिला प्रीमियर लीग ने इस बात की आधिकारिक रूप से घोषणा की है और WPL के एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर बताया है कि पारी के बीच में एंटरटेन करने के लिए कौन- कौन आने वाला है।
आयुष्मान खुराना के साथ मशहूर सिंगर भी आएंगी नजर
महिला प्रीमियर लीग ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर बताया कि एक मशहूर बॉलीवुड अभिनेता और एक जानी-मानी सिंगर परफॉर्म करती नजर आएंगी। आपको बता दें कि वह बॉलीवुड सुपरस्टार आयुष्मान खुराना हैं। आयुष्मान महिला प्रीमियर लीग 2025 के पहले मैच के बीच पारी के ब्रेक के दौरान जबरदस्त परफॉर्मेंस देंगे। गौरतलब है कि WPL की शुरुआत डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स के बीच मुकाबले से होगी, जो शुक्रवार यानी 14 फरवरी को खेला जाएगा। वहीं आयुष्मान के अलावा मशहूर सिंगर मधुबंती बागची भी अपनी आवाज का जादू दिखाएंगी।
आयुष्मान अपनी शानदार एक्टिंग, बेहतरीन गाने और दमदार स्टेज परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते हैं। वहीं मधुबंती बागची मशहूर गाने और सभी के दिलों पर राज करने वाले गाने “आज की रात” में अपनी आवाज दे चुकी हैं। जाहिर है कि इस गाने ने खूब सुर्खियां बटोरीं। WPL 2025 के पहले मैच में इन दोनों की मौजूदगी से कार्यक्रम और भी खास होगा।
बता दें कि WPL 2025 का सीजन 14 फरवरी से 15 मार्च तक चलेगा, जिसमें वडोदरा, बेंगलुरु, लखनऊ और मुंबई में मुकाबले होंगे। इस बार भी पांच टीमें खिताब के लिए आमने-सामने नजर आएंगी।