WPL 2025: RCB और MI समेत सभी टीमों के स्क्वाड, कई खतरनाक खिलाड़ी आएंगी नजर; स्मृति मंधाना-हरमनप्रीत कौर भी शामिल

WPL 2024 की ओपनिंग सेरेमनी के दौरान सभी टीमों की कप्तान (Photo Credit: www.wplt20.com)
WPL 2024 की ओपनिंग सेरेमनी के दौरान सभी टीमों की कप्तान (Photo Credit: www.wplt20.com)

All 6 teams squad WPL 2025: आईपीएल की तरफ पर बीसीसीआई ने दो साल पहले महिला प्रीमियर लीग यानी डब्ल्यूपीएल शुरू किया था। इस टूर्नामेंट में दुनियाभर की महिला खिलाड़ियों को अपने हुनर को दिखाने का मौका दिया और टीम इंडिया को भी कई उभरती हुई प्रतिभाएं देखने को मिलीं। अब यह टूर्नामेंट अपने तीसरे सीजन के साथ दस्तक देने को तैयार है। डब्ल्यूपीएल का तीसरा सीजन 14 फरवरी से शुरू होने वाला है और इसके लिए सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली है। इसका पहला सीजन मुंबई इंडियंस ने अपने नाम किया था, जबकि दूसरे सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने बाजी मारी थी। वहीं दोनों ही बार उपविजेता के रूप में दिल्ली कैपिटल्स को संतोष करना पड़ा।

Ad

हालांकि, नए सीजन में अब सभी टीमों को नई शुरुआत करनी पड़ेगी, क्योंकि पहले आपने कैसे प्रदर्शन किया उसके आधार पर विजेता नहीं बना जा सकता है। इस आर्टिकल में हम आपको WPL 2025 में शामिल हो रही सभी 5 टीमों के फुल स्क्वाड के बारे में बताने जा रहे हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: स्मृति मंधाना (कप्तान), एस मेघना, ऋचा घोष, एलिस पेरी, जॉर्जिया वैरहम, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, चार्ली डीन, रेणुका सिंह, एकता बिष्ट, कनिका आहूजा, डैनी वायट, प्रेमा रावत, जोशिता वीजे, राघवी बिस्ट, जाग्रवी पवार, किम गार्थ, हीदर ग्राहम

Ad

मुंबई इंडियंस: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नैट साइवर-ब्रंट, हेले मैथ्यूज, अमेलिया केर, साइका इशाक, पूजा वस्त्राकर, शबनिम इस्माइल, अमनदीप कौर, अमनजोत कौर, क्लो ट्रायन, जिंतिमनी कलिता, संस्कृति गुप्ता, सजीवन सजना, अक्षिता माहेश्वरी, कीर्तन बालाकृष्णन, जी कमलिनी (विकेटकीपर), नदीन डी क्लर्क

दिल्ली कैपिटल्स: मेग लैनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, तानिया भाटिया, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, तितास साधु, शिखा पांडे, स्नेहा दीप्ति, मिन्नू मणि, एलिस कैप्सी, मारिजैन कैप, जेस जोनासेन, एनाबेल सदरलैंड, एन चारिणी, नंदिनी कश्यप, सारा ब्रेस, निकी प्रसाद

यूपी वारियर्स: दीप्ति शर्मा (कप्तान), ग्रेस हैरिस, किरण नवगिरे, राजेश्वरी गायकवाड़, श्वेता सहरावत, सोफी एक्लेस्टोन, ताहलिया मैक्ग्रा, वृंदा दिनेश, साइमा ठाकोर, चमारी अट्टापट्टू, अलाना किंग, चिनेल हेनरी, उमा छेत्री, अंजलि सरवानी, पूनम खेमनार, गौहर सुल्ताना, अरुशी गोयल और क्रांति गौड़

गुजरात जायंट्स: एश्ली गार्डनर (कप्तान), बेथ मूनी, दयालन हेमलता, हरलीन देयोल, लौरा वोल्वार्ट, शबनम शकील, तनुजा कंवर, फिबी लिचफील्ड, मेघना सिंह, काशवी गौतम, प्रिया मिश्रा, मन्नत कश्यप, भारती फुलमाली, सयाली सतघरे, डियांड्रा डॉटिन, सिमरन शेख, डेनिएल गिब्सन, प्रकाशिका नाइक

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications