WPL 2025: 14 फरवरी से होगा नए सीजन का आगाज, कब और कहां लाइव देख पाएंगे मैच? जानें लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी अहम डिटेल्स

Photo Credit: WPL Twitter
Photo Credit: WPL Twitter

WPL 2025 Live Telecast and Streaming Details: वुमेंस प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन की शुरुआत 14 फरवरी से होने जा रही है। एक बार 5 टीमें टूर्नामेंट के दौरान अपना जलवा बिखेरेती हुई नजर आएंगी। टूर्नामेंट का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियंस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स के बीच खेला जाएगा। WPL में पहली बार होगा, जब मैचों का आयोजन चार अलग-अलग शहरों में होगा। इसमें वडोदरा, बेंगलुरु, लखनऊ और मुंबई का नाम शामिल है। लीग स्टेज के मैच 11 मार्च तक चलेंगे, जबकि एलिमिनेटर 13 मार्च को खेला जाएगा। फाइनल मुकाबला 15 मार्च को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा

Ad

टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले कुछ टीमों के प्रमुख खिलाड़ी बाहर हो चुके हैं। कुछ प्लेयर्स चोटिल होने की वजह से बाहर हुई हैं, जबकि कुछ निजी कारणों के चलते इस बार WPL में हिस्सा नहीं लेंगी। इससे टीमों को परेशानी का सामना भी करना पड़ सकता है।

टूर्नामेंट में खेले जाएंगे कुल 22 मैच

WPL 2025 में कुल 22 मुकाबले खेले जाएंगे और एक में दिन एक मैच खेला जाएगा, यानी डबलहेडर नहीं होगा। ग्रुप स्टेज के दौरान पांच टीम एक दूसरे के साथ दो बार भिड़ेंगी। ग्रुप स्टेज के दौरान 20, 23 फरवरी के अलावा 2 मार्च, 4 मार्च, 5 मार्च और 9 मार्च को कोई मैच नहीं होगा। तो आइए जानते हैं कि आप पूरा टूर्नामेंट फ्री में कहां और कैसे देख सकते हैं।

Ad

WPL 2025 की शुरुआत कब से होगी?

वुमेंस प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत 14 फरवरी से होगी।

वुमेंस प्रीमियर लीग के मैचों का आयोजन किन शहरों में होगा?

डब्ल्यूपीएल मैचों का आयोजन वडोदरा, बेंगलुरु, लखनऊ और मुंबई में होगा।

WPL 2025 के मैचों की शुरुआत कितने बजे से होगी?

WPL 2025 के मैचों भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से होंगे।

WPL 2025 के मैचों का लाइव टेलीकास्ट कहां देख सकते हैं?

WPL 2025 का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर उपलब्ध होगा।

WPL 2025 की लाइव स्ट्रीमिंग ऑनलाइन कहां देख सकते हैं?

फैंस WPL 2025 के मैचों का लुत्फ अपने मोबाइल पर भी उठा कस्ते हैं। वुमेंस प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications