Hindi Cricket News - एश्टन एगर ने ऑल टाइम वर्ल्ड इलेवन का किया चयन, सचिन-सहवाग को किया शामिल

सचिन तेंदुलकर और वीरेंदर सहवाग
सचिन तेंदुलकर और वीरेंदर सहवाग

ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्रमुख खिलाड़ी एश्टन एगर ने अपनी ऑल टाइम वर्ल्ड इलेवन का चयन किया है। अपनी इस लिस्ट में उन्होंने भारत के दो पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों को शामिल किया है। उन्होंने सचिन तेंदुलकर और वीरेंदर सहवाग को अपनी इस टीम में चुना है। हालांकि एगर ने सचिन को अपनी इस टीम में बतौर सलामी बल्लेबाज नहीं चुना है। उन्होंने सचिन को नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए चुना है।

एगर की इस टीम में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ज्यादा हैं। जबकि भारत, वेस्टइंडीज और श्रीलंका के दो-दो खिलाड़ी इस टीम में हैं। इसके अलावा पाकिस्तान से सिर्फ एक खिलाड़ी को उन्होंने अपनी इस वर्ल्ड इलेवन में चुना है। एगर ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के वर्तमान मुख्य कोच जस्टिन लैंगर और वीरेंदर सहवाग को सलामी बल्लेबाज के तौर पर इस टीम में शामिल किया है। उन्होंने सहवाग की काफी तारीफ की और कहा कि वो मेरे ऑल टाइम पसंदीदा बल्लेबाज हैं। वो पहली ही गेंद से धुआंधार बल्लेबाजी करते थे और शायद वो सबसे एंटरटेनिंग प्लेयर थे।

ये भी पढ़ें: इंजमाम उल हक का बड़ा बयान, कहा भारतीय खिलाड़ी सिर्फ खुद के लिए खेलते थे

नंबर 3 पर एगर ने पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को चुना है और उन्हें इस टीम का कप्तान भी बनाया है। एगर ने कहा कि वो ऑस्ट्रेलिया की एक महान टीम के कप्तान रहे हैं और बचपन मे मैं उनको टीवी पर देखा करता था। इसके अलावा वो शायद ऑस्ट्रेलिया के सबसे महान बल्लेबाज हैं। मध्यक्रम में एगर ने सचिन तेंदुलकर, विवियन रिचर्ड्स, ब्रायन लारा और एडम गिलक्रिस्ट को चुना है।

तेज गेंदबाजी की अगर बात करें तो उनकी इस टीम में अपने जमाने के दो सबसे खतरनाक तेज गेंदबाज शोएब अख्तर और ब्रेट ली को उन्होंने शामिल किया है। इसके अलावा शेन वॉर्न और रंगना हेराथ को स्पिन गेंदबाज के तौर पर शामिल किया है।

एश्टन एगर की ऑल टाइम वर्ल्ड इलेवन

जस्टिन लैंगर, वीरेंदर सहवाग, रिकी पोंटिंग (कप्तान), सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, विव रिचर्ड्स, एडम गिलक्रिस्ट (कप्तान), ब्रेट ली, शोएब अख्तर, रंगना हेराथ और शेन वॉर्न

Quick Links

App download animated image Get the free App now