रविचंद्रन अश्विन को नहीं मिल रहा CSK vs RCB मैच का टिकट, ट्वीट करके चेन्नई सुपर किंग्स से मांगी मदद

सीएसके और आरसीबी के बीच होगा पहला मैच
सीएसके और आरसीबी के बीच होगा पहला मैच

आईपीएल 2024 (IPL) का पहला मैच दो दिग्गज टीमों चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (CSK vs RCB) के बीच खेला जाएगा। इन दोनों ही टीमों की तरफ से भारत के दो बड़े सुपरस्टार खिलाड़ी एम एस धोनी और विराट कोहली खेलेंगे। इसी वजह से इस मैच के टिकटों की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई है। इस मैच की डिमांड इतनी ज्यादा है कि दिग्गज क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन को भी टिकट नहीं मिल पा रहा है और उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी से मदद की गुहार लगाई है।

आईपीएल 2024 की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मुकाबले से हो रही है। यह मुकाबला रविचंद्रन अश्विन के होम टाउन चेन्नई में हो रहा है। ऐसे में अश्विन के बच्चे भी इस मैच को देखना चाहते हैं। हालांकि उनको टिकट्स ही नहीं मिल पा रहे हैं।

अश्विन ने टिकट्स को लेकर सीएसके से लगाई मदद की गुहार

आर. अश्विन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स से टिकट्स की मांग की है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा,

सीएसके बनाम आरसीबी मुकाबले के लिए टिकट की मांग बहुत ज्यादा है। मेरे बच्चे भी आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी और पहला मुकाबला देखना चाहते हैं। चेन्नई सुपर किंग्स कृप्या मदद कीजिए।

आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम है। इस टीम की फैन फॉलोइंग एम एस धोनी की वजह से काफी ज्यादा है। चुंकि टीम अपने होम ग्राउंड में इस सीजन का पहला मुकाबला खेल रही है तो फिर इसी वजह से टिकट्स की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई है। चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस हर-हाल में एम एस धोनी को पहले मैच में खेलते हुए देखना चाहते हैं। वहीं दूसरी तरफ आरसीबी की भी काफी ज्यादा सपोर्टर हैं और इसी वजह से इन दोनों टीमों के बीच होने वाले पहले मैच के लिए टिकटों की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई है।

Quick Links