टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन (Ashwin) ने पीसीबी चीफ रमीज राजा के उस बयान पर निशाना साधा है जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत अब पाकिस्तान टीम को इज्जत देने लगा है, क्योंकि उन्हें पता है कि हम भारत को कभी भी हरा सकते हैं। अश्विन ने रमीज राजा को जवाब देते हुए कहा है कि जीत और हार से किसी टीम की इज्जत नहीं बढ़ती है, बल्कि वो टीम कैसे बनी है उससे टीम की इज्जत की जाती है।
रमीज राजा ने हाल ही में एक बयान दिया था कि पाकिस्तान टीम अब भारत को लगातार हराने लगी है और इसी वजह से टीम इंडिया अब पाकिस्तान की इज्जत करने लगी है। उन्होंने कहा था,
स्किल और टैलेंट से ज्यादा मेंटल मैच होता है ये। इसलिए अगर आपका टेंपरामेंट मजबूत है और मानसिक तौर पर आप फोकस हैं और हार मारने के लिए तैयार नहीं हैं तो फिर छोटी टीम भी बड़ी टीम बन सकती हैं। जब भी इंडिया से मुकाबला हुआ है पाकिस्तान हमेशा से अंडरडॉग रहा है। हालांकि अब भारत ने पाकिस्तान को इज्जत देना शुरू कर दिया है क्योंकि वो जानते हैं कि पाकिस्तान हमें कभी भी हरा सकता है। इसलिए मैं कहता हूं कि पाकिस्तान को इज्जत दीजिए क्योंकि एक बिलियन डॉलर टीम और क्रिकेट इंडस्ट्री को हम हराते हैं। मैं तो खुद वर्ल्ड कप खेला हूं, हम लोग तो इंडिया को नहीं हरा पाते थे। इस टीम को क्रेडिट देना चाहिए, क्योंकि कम संसाधनों के साथ तैयारी करते हुए तगड़ा मुकाबला करते हैं।
हम पाकिस्तान टीम की इज्जत करते हैं - अश्विन
वहीं अश्विन ने अब रमीज राजा को तगड़ा जवाब दिया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में कहा,
अभी तक मुझे पता नहीं था कि रमीज राजा ने इस तरह का बयान दिया है। ये क्रिकेट का गेम है और जो भी राजनैतिक तनाव हैं, हम ज्यादा क्रिकेट आपस में नहीं खेलते हैं। भारत और पाकिस्तान की राइवलरी काफी बड़ी है। दोनों ही देशों के लोगों के लिए इस मैच के मायने काफी अहम होते हैं। हालांकि एक खिलाड़ी के तौर पर आप जानते हैं कि हार और जीत गेम का एक हिस्सा होता है। खासकर इस फॉर्मेट में मार्जिन काफी कम हो जाता है। किसी टीम की इज्जत हार और जीत से नहीं होती है। उस टीम की इज्जत इस आधार पर होती है कि वो किस तरह से बनी है। हम निश्चित तौर पर पाकिस्तान की इज्जत करते हैं और वो हमारी करते हैं।
Edited by सावन गुप्ता