हाल ही में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) से संजू सैमसन (Sanju Samson) को लेकर एक सवाल पूछा गया जिसका उन्होंने काफी शानदार तरीके से जवाब दिया। हार्दिक पांड्या ने जिस तरह से सैमसन को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब दिया उससे रविचंद्रन अश्विन (Ashwin) काफी प्रभावित दिखे और उन्हें एम एस धोनी की याद आ गई कि किस तरह से वो भी मुश्किल से मुश्किल सवाल का काफी आसानी से जवाब दे देते थे।
दरअसल भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज के दौरान संजू सैमसन को खेलने का मौका नहीं मिला था। पहला मैच बारिश की वजह से धुल गया था और बाकी बचे दो मुकाबलों के लिए उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया। इससे ना केवल फैंस बल्कि कई पूर्व क्रिकेटर भी खुश नहीं थे और उनका मानना था कि सैमसन को टीम में जगह मिलनी चाहिए थी।
वहीं जब हार्दिक पांड्या से सवाल पूछा गया कि उन्होंने तीसरे टी20 के लिए सैमसन को प्लेइंग इलेवन में जगह क्यों नहीं दी तो उन्होंने कहा,
सैमसम को पता है कि इसमें व्यक्तिगत कोई बात नहीं है, ये सब परिस्थितियों के हिसाब से होता है। अगर किसी को मुझसे इसको लेकर कोई बात करनी है तो फिर मैं हमेशा उपलब्ध हूं। क्योंकि मुझे पता है कि वो कैसा फील कर रहे हैं।
हार्दिक पांड्या के जवाब से प्रभावित हुए अश्विन
वहीं हार्दिक पांड्या के इस जवाब से अश्विन काफी प्रभावित दिखे और उन्होंने एम एस धोनी का उदाहरण दिया। अश्विन ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
मुझे नहीं पता कि शायद वो इस सवाल का जवाब एम एस धोनी के स्टाइल में देना चाहते थे क्योंकि हम सबको पता है कि हार्दिक एम एस धोनी के कितने करीब हैं। उन्होंने एक बेहद ही मुश्किल सवाल को काफी अच्छी तरह से हैंडल किया नहीं तो सोशल मीडिया पर ये ट्रेंड हो जाता। इसलिए उनकी तारीफ बनती है।