भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के प्रमुख ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (R.Ashwin) ने पाकिस्तान के प्रमुख ऑलराउंडर खिलाड़ी मोहम्मद नवाज को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि नवाज ने एक बेहतरीन ऑलराउंडर के तौर पर खुद को अच्छी तरह से स्थापित कर लिया है। इसके अलावा वो बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और इसी वजह से उनकी अहमियत और भी बढ़ जाती है।
मोहम्मद नवाज ने एशिया कप में भारत के खिलाफ मुकाबले में धुआंधार पारी खेलकर पाकिस्तान को जीत दिलाई थी। वहीं से वो अपनी बल्लेबाजी के लिए काफी ज्यादा मशहूर हो गए थे। मोहम्मद नवाज को भारत के खिलाफ मैच में बैटिंग ऑर्डर में प्रमोट किया गया था। दो विकेट गंवाकर पाकिस्तानी टीम मुश्किल में थी लेकिन नवाज ने अपनी बल्लेबाजी से पूरे मैच का पासा ही पलट दिया था। उन्होंने सिर्फ 20 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 42 रनों की पारी खेल पाकिस्तान की राह काफी आसान कर दी थी।
मोहम्मद नवाज का टी20 में कद काफी बढ़ गया है - रविचंद्रन अश्विन
रविचंद्रन अश्विन ने बताया कि मॉर्डन क्रिकेट में लेफ्ट हैंडर्स की अहमियत कितनी ज्यादा है। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा 'टी20 क्रिकेट में मोहम्मद नवाज का कद काफी ज्यादा बढ़ गया है। वो एक पावर प्लेयर हैं और लेफ्ट हैंडर होने की वजह से एक वैरायटी भी लाते हैं। मॉर्डन डे क्रिकेट में लेफ्ट हैंडर्स की अहमियत काफी ज्यादा है। इसके अलावा नवाज पाकिस्तान के लिए पूरे चार ओवर गेंदबाजी भी करते हैं। वो टीम के लिए लगातार बैटिंग में बेहतर कर रहे हैं।'
आपको बता दें कि मोहम्मद नवाज ने न्यूजीलैंड में हुई ट्राई सीरीज में भी बल्लेबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उन्हें एक बार फिर बैटिंग में प्रमोट किया गया था और उन्होंने इस फैसले को सही साबित किया था। भारत के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में होने वाले मैच में एक बार फिर उनकी भूमिका काफी अहम हो सकती है।