हार्दिक पांड्या ने टेस्ट में वापसी को लेकर जो बयान दिया है, वो काफी जबरदस्त है...अश्विन ने की जमकर तारीफ

Nitesh
New Zealand v India - 1st T20
हार्दिक पांड्या ने बड़ी प्रतिक्रिया दी थी

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में अपनी वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि वो टेस्ट टीम में अचानक नहीं आ सकते हैं। ये दूसरे प्लेयर्स के साथ अन्याय होगा अगर वो आकर उनकी जगह लें। उनके इस बयान की रविचंद्रन अश्विन ने काफी तारीफ की है। अश्विन के मुताबिक हार्दिक ने पूरी क्रिकेट बिरादरी को एक साफ और कड़ा जवाब दिया है।

दरअसल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड में खेला जाना है और वहां पर हार्दिक पांड्या का परफॉर्मेंस अच्छा रहा है। इसी वजह से कई दिग्गजों ने हार्दिक की वापसी की भी बात कही थी लेकिन ऑलराउंडर खिलाड़ी ने टेस्ट टीम में आने से साफ़ इंकार कर दिया है। उनके मुताबिक, उन्होंने WTC फाइनल में खेलने के लिए ऐसा कुछ नहीं किया जिसके आधार पर उन्हें मौका मिले।

हार्दिक ने कहा 'मैं नैतिक रूप से बहुत मजबूत व्यक्ति हूं। मैंने वहां पहुंचने के लिए 10% काम नहीं किया है। मैं 1% का हिस्सा भी नहीं हूं। इसलिए मेरा वहां आना और किसी की जगह लेना नैतिक रूप से अच्छा नहीं होगा। अगर मैं टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता हूं तो मैं कड़ी मेहनत करूंगा और अपनी जगह बनाऊंगा। इसलिए, इस कारण से मैं WTC फाइनल या भविष्य की टेस्ट सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं रहूंगा जब तक कि मुझे नहीं लगता कि मैंने अपना स्थान अर्जित कर लिया है।'

हार्दिक ने काफी बेहतरीन जवाब दिया है - अश्विन

रविचंद्रन अश्विन ने हार्दिक पांड्या के इस बयान की काफी तारीफ की। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा 'हम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच चुके हैं और कई लोगों को ये लगता है कि हार्दिक पांड्या को टेस्ट टीम में वापस आना चाहिए। निश्चित तौर पर हार्दिक ने इंग्लैंड में जितने टेस्ट खेले हैं उसमें उनका परफॉर्मेंस अच्छा रहा है। हालांकि हार्दिक ने कहा कि ऐसा करना सही नहीं होगा। मैं तब वापसी करुंगा जब मुझे लगेगा कि ये सही समय है। मैंने फाइनल खेलने के लिए एक प्रतिशत भी काम नहीं किया। ये एक बेहतरीन बयान है जो क्रिकेट जगत को हार्दिक ने दिया है।'

Quick Links