एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में सुपर 4 के तीसरे मुकाबले में श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) ने भारत (Indian Cricket Team) को 6 विकेट से मात देकर उनकी फाइनल की राह और मुश्किल कर दी। मंगलवार को खेले गए मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के सामने 174 रनों का लक्ष्य रखा जिसे श्रीलंका ने 19.5 ओवरों में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
भारतीय पारी के सर्वाधिक रन स्कोरर रहने के बावजूद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को इस हार की मुख्य वजह माना जा रहा है। कप्तानी करते हुए रोहित शर्मा ने कई ऐसे फैसले लिए जो टीम के लिए घातक साबित हुए और हार का कारण बने।
आज हम रोहित शर्मा के द्वारा मैच के दौरान लिए गए उन 3 फैसलों के बारे में बात करेंगे जो नतीजे के बाद गलतियों की तरह सामने आए।
कप्तान रोहित शर्मा की ये 3 गलतियां पड़ी टीम इंडिया को भारी
#1 ऋषभ पंत को दिनेश कार्तिक की जगह खिलाना
ऋषभ पंत की मौजूदा टी-20 फॉर्म को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि उन्हें फिलहाल बड़े टूर्नामेंट से पहले खुद को सीमित ओवर क्रिकेट में साबित करने की जरूरत है। वहीं अनुभवी दिनेश कार्तिक पिछले कुछ समय से गजब की फॉर्म में है। विकेट के पीछे चौकन्ने होने के साथ-साथ कार्तिक डेथ ओवर्स में अपनी बल्लेबाजी से भारत को मजबूती प्रदान करते हैं।
ऋषभ बेशक एक प्रतिभावान खिलाड़ी हैं लेकिन विकेट के पीछे उनका हाथ अभी भी उतना अनुभवी नहीं हुआ है और साथ ही मध्यक्रम में उनका बल्ला भी कारगर साबित नहीं हो रहा। ऐसे में बड़े मुकाबले में ऋषभ पंत को अनुभवी दिनेश कार्तिक की जगह टीम में शामिल करना बेहद जोखिम भरा फैसला था।
#2 भुवनेश्वर कुमार को 19वां ओवर देना
भुवनेश्वर कुमार इस एशिया कप में भारतीय गेंदबाजी का मुख्य चेहरा है। ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ पहले मुकाबले को छोड़ दें तो उन्होंने अब तक अपने प्रदर्शन से निराश ही किया है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 के मुकाबले में 19वां ओवर फेकते हुए 19 रन दे दिए थे। वहीँ भुवी ने श्रीलंका के खिलाफ 19वें ओवर में 14 रन खर्च किए, जबकि अर्शदीप सिंह ने दोनों मुकाबलों में आखिरी ओवर फेंकते काफी अच्छी गेंदबाजी की और आसानी से रन नहीं दिए।
पिछले मुकाबले की बात की जाए तो भुवनेश्वर कुमार को 19वां ओवर देना एक ठीक-ठाक फैसला था, मगर रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ अर्शदीप को आगे कर सामने वाली टीम पर दबाव बना सकते थे और आखिरी ओवर में ज्यादा रन होते तो बल्लेबाज दबाव में भुवनेश्वर के सामने गलती कर सकते थे।
#3 दीपक हूडा को एक भी ओवर गेंदबाजी न देना
टीम के प्रमुख ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के चोटिल हो जाने के कारण दीपक हूडा को उनकी जगह टीम में बतौर ऑलराउंडर शामिल किया गया था। दीपक के होते हुए भी दोनों मुकाबलों में रोहित शर्मा ने मात्र पांच गेंदबाजों का इस्तेमाल किया। ऐसे में उन पर सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि बतौर ऑलराउंडर टीम में शामिल करने के बावजूद दीपक को एक भी ओवर गेंदबाजी क्यों नहीं दी गई।
श्रीलंका के खिलाफ स्पिन गेंदबाजों को मदद मिल रही और उन्होंने ही सभी चार विकेट लिए थे। ऐसे में रोहित को दीपक को गेंद थमाकर एक-दो ओवर जरूर कराने चाहिए थे। अगर एक-दो विकेट और मिल जाते तो शायद मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था।