श्रीलंका बनाम अफगानिस्‍तान मैच से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने की बड़ी भविष्‍यवाणी

आकाश चोपड़ा का मानना है कि राशिद खान श्रीलंका के खिलाफ तीन या ज्‍यादा विकेट लेंगे
आकाश चोपड़ा का मानना है कि राशिद खान श्रीलंका के खिलाफ तीन या ज्‍यादा विकेट लेंगे

एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का उद्घाटन मुकाबला शनिवार को श्रीलंका (Sri Lanka Cricket team) और अफगानिस्‍तान (Afghanistan Cricket team) के बीच खेला जाएगा। दुबई अंतरराष्‍ट्रीय स्‍टेडियम पर होने वाले इस मुकाबले को लेकर पूर्व भारतीय (India Cricket team) क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने बड़ी भविष्‍यवाणी की है।

चोपड़ा को उम्‍मीद है कि अफगानिस्‍तान और श्रीलंका के बीच मुकाबले में लेग स्पिनर राशिद खान और वनिंदु हसरंगा चमक बिखेरेंगे। आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर अनुमान लगाया कि राशिद और हसरंगा गेंद से धमाल मचाएंगे।

उन्‍होंने कहा, 'मेरा पहला अनुमान है कि राशिद खान और वनिंदु हसरंगा तीन या ज्‍यादा विकेट लेंगे। मैं कहता हूं कि पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार होगी, लेकिन मैं साथ ही कह रहा हूं कि राशिद और हसरंगा ज्‍यादा विकेट लेंगे।'

चोपड़ा को उम्‍मीद है कि स्पिनर्स यहां तेज गेंदबाजों से ज्‍यादा सफल होंगे। पूर्व भारतीय ओपनर ने कहा, 'स्पिनर्स को तेज गेंदबाजों से ज्‍यादा विकेट मिलेंगे। मैं बस अपनी बात का समर्थन कर रहा हूं कि अगर आप दोनों टीमों के स्पिन अटैक को देखें तो कहेंगे कि तेज गेंदबाजी काफी पीछे है।'

चोपड़ा ने कहा, 'स्पिनर्स शायद मुश्किल चरण में गेंदबाजी करते दिखें। हसरंगा और तीक्षणा नई गेंद जबकि राशिद खान अंतिम ओवरों में ऐसा करते हुए नजर आ सकते हैं।'

पता हो कि श्रीलंका और अफगानिस्‍तान दोनों का स्पिन विभाग शानदार है। श्रीलंका जहां हसरंगा और तीक्षणा पर निर्भर होगी। वहीं अफगानिस्‍तान की उम्‍मीदें मुजीब उर रहमान, राशिद खान और मोहम्‍मद नबी से होंगी।

चोपड़ा ने बल्‍लेबाजों के बारे में भी अपना अनुमान बताया है। उन्‍होंने कहा, 'तीसरी चीज मैं कहना चाहूंगा कि कम से कम दो बल्‍लेबाज एलबीडब्‍ल्‍यू या फिर बोल्‍ड हो सकते हैं। यह संख्‍या ज्‍यादा की भी हो सकती है। मेरा मानना है कि गेंद जाकर स्‍टंप्‍स या पैड्स पर लगेगी क्‍योंकि शुरूआत में पिच पर घास रहने वाली है।'

चोपड़ा ने भविष्‍यवाणी की है कि अफगानिस्‍तान की टीम जीत के साथ अभियान की शुरूआत करेगी। उन्‍होंने कहा, 'दोनों टीमों के बीच चुनना मुश्किल है। जब दोनों टीमों के बीच 2016 में टी20 इंटरनेशनल मैच खेला गया था तब श्रीलंका विजेता बना था। मगर अफगानिस्‍तान ने 2018 में वनडे मैच जीता था। मैं अफगानिस्‍तान का समर्थन करूंगा। मेरी भविष्‍यवाणी है कि अफगानिस्‍तान यह मुकाबला जीतेगा।'

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications