एशिया कप (Asia Cup) में अफगानिस्तान (Afghanistan) के बेहतरीन प्रदर्शन जारी है। ग्रुप बी के मैच में अफगानिस्तान ने दूसरी जीत दर्ज करते हुए बांग्लादेश को 7 विकेट से पराजित कर दिया। पहले खेलते हुए बांग्लादेश की टीम ने 7 विकेट पर 127 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलते हुए अफगानिस्तान ने 9 गेंद शेष रहते 3 विकेट पर 131 रन बनाकर मैच जीत लिया। इस तरह अफगानिस्तान ने सुपर 4 में स्थान बना लिया।
टॉस जीतकर बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था लेकिन यह गलत साबित हुआ। ओपनर बल्लेबाज मोहम्मद नईम और अनामुल क्रमशः 6 और 5 रन बनाकर चलते बने। कप्तान शाकिब अल हसन के बल्ले से रन आने की उम्मीद थी लेकिन वह भी 11 रन बनाकर आउट हो गए। यहाँ से बांग्लादेश की स्थिति खराब हो गई। महमुदुल्लाह ने 25 रन बनाए। सबसे खास पारी मोसद्देक होसैन की रही। वह 31 गेंद में 48 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह बांग्लादेश की टीम 7 विकेट पर 127 रनों के स्कोर तक पहुँच पाई। अफगानिस्तान के लिए राशिद खान ने 3 विकेट झटके। मुजीब उर रहमान ने भी 3 विकेट हासिल किये।
जवाबी पारी में खेलते हुए अफगानिस्तान ने रहमानुल्लाह गुरबाज का विकेट गंवा दिया। वह 11 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद हजरतुल्लाह जजई भी 23 रन बनाकर चलते बने। मोहम्मद नबी के 8 रन बनाकर आउट होने पर टीम की स्थिति खराब हुई लेकिन यहाँ से असली गेम शुरू हुआ। इब्राहिम जाद्रान और नजीबुल्लाह जाद्रान ने मिलकर बांग्लादेश के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। नजीबुल्लाह ने 17 गेंद में नाबाद 43 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 1 चौका और 6 छक्के जमाए। इब्राहिम 41 गेंद में 42 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह अफगानिस्तान ने 3 विकेट पर 131 रन बनाकर मैच जीत लिया। पिछले मैच में अफगानिस्तान ने श्रीलंका को हराया था।