एशिया कप (Asia Cup) में अफगानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ मैच में बांग्लादेश जीत की तरफ जा रही थी। ऐसे में अफगानिस्तान ने 15 ओवर के बाद मैच का पासा पलट दिया और 9 गेंद शेष रहते बांग्लादेश की टीम को पराजित कर दिया। बांग्लादेश ने 127 रन बनाए थे। जवाब में खेलते हुए अफगानिस्तान ने 3 विकेट पर 131 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया।
नजीबुल्लाह जाद्रान ने अफगानिस्तान के लिए धाकड़ खेल का प्रदर्शन करते हुए 17 गेंदों में नाबाद 43 रन बनाए। बांग्लादेश की टीम का इस हार के बाद ट्विटर पर भी काफी मजाक बना।
(नजीबुल्लाह जाद्रान का शानदार फिनिश, अफगानिस्तान ने एशिया कप में दूसरी जीत दर्ज की)
(नजीबुल्लाह जादरान ने अकेले ही बांग्लादेश को ध्वस्त कर दिया! बहुत खूब! वह आज हथौड़ा और चिमटा चल गया। अफगान इस संस्करण में खिताब का दावेदार लगता है। उन्होंने 2018 संस्करण में भी बड़े पैमाने पर डरा दिया था)
(बांग्लादेश से जीत जबड़े से छीनने के लिए नजीबुल्लाह जाद्रान ने हार्दिक पांड्या जैसी भूमिका निभाई, बांग्लादेश ने डेथ में तेज गेंदबाजों को लाकर गलत काम किया, इस डेड पिच पर स्पिनरों को खेलना मुश्किल था)
(नजीबुल्लाह का नाम याद रखना)
(नागिन एक बार फिर से हार गई)