"140 रन की पिच लग रही थी", प्‍लेयर ऑफ द मैच भानुका राजपक्षे ने किया बड़ा खुलासा

भानुका राजपक्षा ने वनिंदु हसरंगा के साथ छठे विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी करके मैच का रुख बदला
भानुका राजपक्षे ने वनिंदु हसरंगा के साथ छठे विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी करके मैच का रुख बदला

भानुका राजपक्षे (45 गेंदें, 6 चौके, 3 छक्‍के, 71* रन) (Bhanuka Rajapaksha) की इस पारी ने श्रीलंका (Sri Lanka Cricket team) और पाकिस्‍तान (Pakistan Cricket team) के बीच रविवार को खेले गए एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) फाइनल में सबसे बड़ा फर्क पैदा किया। राजपक्षे की उम्‍दा पारी की बदौलत श्रीलंका ने 170/6 का स्‍कोर बनाया और फिर 23 रन से मैच जीतकर छठी बार खिताब जीता। पाकिस्‍तान की टीम 20 ओवर में 147 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

भानुका राजपक्षे को उनकी शानदार पारी के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया। राजपक्षा की यह पारी इसलिए भी खास रही क्‍योंकि श्रीलंका ने केवल 58 रन के स्‍कोर पर पांच विकेट गंवा दिए थे और यहां से लग नहीं रहा था कि टीम इतने विशाल लक्ष्‍य तक पहुंच पाएगी।

मैच के राजपक्षे ने कहा, 'पांच विकेट गिर चुके थे और पिच पर खेलना आसान नहीं था। पाकिस्‍तान के गेंदबाज अच्‍छी गेंदबाजी कर रहे थे। वनिंदु हसरंगा और मेरी अच्‍छी योजना थी। श्रीलंकाई टीम सकारात्‍मक खेलने पर ध्‍यान देती है और दबाव नहीं लेती। इससे हमें बड़ा स्‍कोर बनाने में मदद मिली।'

राजपक्षे ने बताया कि उनके दिमाग में कितने रन का लक्ष्‍य था। उन्‍होंने कहा, 'जब ड्रिंक्‍स ब्रेक में क्रिस हमसे बात करने आए तो मैंने उनसे कहा कि यह पिच तो 140 रन के लगभग की लग रही है। और हम अंत तक टिके रहे तो पूरा दृश्‍य ही बदल गया। यह खेल लय का है और हमने पहली पारी के आखिरी ओवर में लय स्‍थापित कर दी थी।'

राजपक्षे से पूछा गया कि वनिंदु और आपके बीच इस बात पर विचार हुआ कि कौन आक्रामक रुख अपनाएगा? श्रीलंकाई बल्‍लेबाज ने जवाब दिया, 'जब इफ्तिखार गेंदबाजी कर रहे थे तो हसरंगा चाहते थे कि आक्रमण करें। मगर भाग्‍य की बात रही कि हम दोनों ही रन बटोरने में कामयाब रहे। मुझे अपने खेल में बदलाव करना पड़ा क्‍योंकि पाकिस्‍तान की टीम का पलड़ा तब भारी था। मुझे क्रीज पर ज्‍यादा समय बिताना सही लगा।'

पता हो कि एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका और पाकिस्‍तान चौथी बार आमने-सामने हुए थे। श्रीलंका ने तीसरी बार पाकिस्‍तान के खिलाफ एशिया कप फाइनल में बाजी मारी है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar