हांगकांग (Hong Kong) के खिलाफ एशिया कप (Asia Cup) के मैच में भारतीय टीम (Indian Team) ने एक बदलाव किया। टीम इंडिया में ऋषभ पन्त को शामिल किया गया और हार्दिक पांड्या को बाहर रखा गया। इसे लेकर पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने प्रतिक्रिया दी है। गौतम गंभीर ने इस निर्णय को सही नहीं माना।
गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि मैं हार्दिक पांड्या की जगह ऋषभ पंत को लेने के लिए सहमत नहीं हूँ। मेरे पास निश्चित रूप से दीपक हूडा जैसा कोई होता, जो एक-दो ओवर भी कर सकता था। उन्होंने कहा कि ऋषभ पन्त जैसे खिलाड़ी को दिनेश कार्तिक के स्थान पर खिलाना था। अगर आप हार्दिक को रेस्ट दे रहे हैं तो मैं समझता हूँ कि दीपक हूडा टीम में शामिल होने के हकदार हैं।
गौरतलब है कि टॉस के समय टीम इंडिया में हुए बदलाव के बारे में पता चला। हार्दिक पांड्या को लेकर रोहित शर्मा ने कहा कि उनको रेस्ट दिया गया है। उनकी जगह ऋषभ पन्त को टीम में शामिल किया गया है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 2 विकेट पर 192 रनों का बड़ा स्कोर हासिल किया। भारतीय टीम के लिए विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने धाकड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। दोनों ने मिलकर तूफानी अंदाज में बैटिंग की। सूर्यकुमार यादव ने महज 26 गेंदों में नाबाद 68 रनों की पारी खेली। उनके अलावा कोहली ने भी 59 रन बनाए। इन पारियों की बदौलत टीम इंडिया ने एक बड़ा स्कोर बोर्ड पर लगाया। रोहित शर्मा ने भी तेज खेलने का प्रयास किया लेकिन वह 13 गेंद में 21 रन बनाकर आउट हो गए।