हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को हुए मैच में ना केवल टीम इंडिया को जीत दिलाई बल्कि एक बड़ा कीर्तिमान भी अपने नाम कर लिया है। छक्के के इस रिकॉर्ड में अब वो केवल विराट कोहली (Virat Kohli) से पीछे हैं और पूर्व कप्तान एम एस धोनी (MS Dhoni) की बराबरी कर ली है।
दरअसल हार्दिक पांड्या ने ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में जबरदस्त प्रदर्शन किया। हार्दिक ने सबसे पहले गेंदबाजी में 3 विकेट चटकाए और उसके बाद बल्लेबाजी में भी 17 गेंद पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 33 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। उन्हें उनके बेहतरीन ऑलराउंड परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
जब भारतीय टीम को जीतने के लिए आखिरी ओवर में 7 रन चाहिए थे और जडेजा आउट हो गए तो फिर टीम इंडिया के ऊपर दबाव काफी बढ़ गया था। हालांकि हार्दिक पांड्या को अपनी हिटिंग क्षमता पर पूरा भरोसा था। उन्होंने चौथी गेंद को सीधा स्टैंड में मार दिया और इस छक्के के साथ टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ जीत भी दिला दी।
हार्दिक पांड्या ने टी20 इंटरनेशनल में तीसरी बार छक्का लगाकर टीम को दिलाई जीत
छक्के के साथ जीत दिलाने के बाद हार्दिक पांड्या ने एम एस धोनी के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। एम एस धोनी ने अपने करियर में तीन बार टी20 इंटरनेशनल में छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई थी और हार्दिक पांड्या भी अब तीन ही बार ये कारनामा कर चुके हैं। इस मामले में सबसे आगे विराट कोहली हैं जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में चार बार छक्का लगाकर भारतीय टीम को जीत दिलाई है। हार्दिक पांड्या चाहेंगे कि आने वाले मुकाबलों में वो विराट कोहली का भी रिकॉर्ड तोड़ दें। उनका फॉर्म इस वक्त काफी अच्छा है और अगर उन्हें बल्लेबाजी का मौका मिला तो वो ये कारनामा कर सकते हैं।