भारतीय टीम (Indian Team) ने एशिया कप (Asia Cup) में अपने अंतिम मैच में जीत दर्ज करते हुए अभियान को समाप्त किया। हालांकि भारत का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में निराश करने वाला रहा है लेकिन अंतिम मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) का शतक आना एक सुखद खबर रही।
भारतीय टीम के लिए विराट कोहली ने नाबाद 122 रनों की पारी खेली। उन्होंने टीम को 212 रनों के स्कोर तक पहुँचने में अहम योगदान दिया। कोहली ने अपनी पारी में 12 चौके और 6 छक्के जमाए। इस तरह भारतीय टीम बड़ा स्कोर खड़ा कर पाई। कोहली के शतक के बाद टीम इंडिया के लिए भुवनेश्वर कुमार ने 5 विकेट झटके। इस तरह अफगानिस्तान की टीम 8 विकेट पर 111 रन बना पाई। कोहली के शतक के बाद एबी डीविलियर्स और वीरेंदर सहवाग की प्रतिक्रियाएं आई।
(जब मैंने कल बात की तो मुझे लगा कि कुछ पक रहा है, बढ़िया खेले मेरे दोस्त)
(शतक के बाद किंग कोहली)
(विराट कोहली मेरे ऑल टाइम पिक होंगे, क्या शतक है)
(मुझे लगता है इंडिया आज हैप्पीनेस रैंकिंग में और ज्यादा ऊपर आएगा)
(यह हम सभी के लिए प्रेरणा है, मुख्य रूप से, जो जीवन में संघर्ष कर रहे हैं। रुको, उम्मीद मत छोड़ो, कड़ी मेहनत करते रहो और यह बीत जाएगा)
(फॉर्म अस्थायी है लेकिन क्लास स्थायी है)
(एशिया कप में हारना अब कम पीड़ादायी है)