एशिया कप के लिए केएल राहुल और दीपक चाहर की हो सकती है टीम में वापसी

Nitesh
केएल राहुल काफी लंबे समय से इंडियन टीम से बाहर चल रहे हैं
केएल राहुल काफी लंबे समय से इंडियन टीम से बाहर चल रहे हैं

एशिया कप (Asia Cup 2022) के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का ऐलान 8 अगस्त को किया जाएगा। वहीं संभावना जताई जा रही है कि केएल राहुल (KL Rahul) और दीपक चाहर को एशिया कप की टीम में शामिल किया जाएगा। केएल राहुल इंजरी की वजह से बाहर थे लेकिन एशिया कप से वो वापसी कर सकते हैं।

एशिया कप में भारतीय टीम का पहला मुकाबला 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ है। भारत ने पिछली बार रोहित शर्मा की अगुवाई में एशिया कप का टाइटल अपने नाम किया था। टीम ने फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को हराकर खिताब जीता था। भारतीय टीम ने पिछली बार पाकिस्तान को दो बार हराया था।

इस बार भी टीम इंडिया एशिया कप की तैयारियों में जुटी हुई है। उम्मीद जताई जा रही है कि केएल राहुल का चयन एशिया कप टीम के लिए किया जाएगा। वहीं दीपक चाहर को भी जगह मिल सकती है।

केएल राहुल करेंगे रोहित शर्मा के साथ ओपन - सोर्स

बीसीसीआई के एक सोर्स ने नाम ना छापने की शर्त पर पीटीआई से बातचीत में कहा 'केएल राहुल को कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं है। वो एक क्लास प्लेयर हैं। जब भी वो टी20 में खेलते हैं तो एक स्पेशलिस्ट ओपनर के तौर पर खेलते हैं और ये चीज जारी रहेगी। सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत मिडिल ऑर्डर में स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे।'

वहीं तेज गेंदबाज दीपक चाहर जिन्हें जिम्बाब्वे टूर के लिए टीम में जगह मिली है, उनका चयन एशिया कप टीम में भी हो सकता है।

सोर्स ने आगे कहा 'इंजरी से पहले दीपक चाहर भारत के प्रमुख टी20 गेंदबाज थे। उन्हें पूरा मौका मिलना चाहिए और हम भुवनेश्वर कुमार का लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट चाहते हैं। अब वो वापसी कर रहे हैं ऐसे में लय में आने के लिए उन्हें काफी सारे मुकाबले खेलने होंगे।'

Quick Links