अफगानिस्तान (Afghanistan Cricket team) का गुरुवार को एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में अभियान भारत (India Cricket team) के हाथों मिली करारी शिकस्त के साथ हुआ। एशिया कप 2022 के सुपर-4 राउंड में अफगानिस्तान की टीम एक भी मुकाबला नहीं जीत सकी। भारत के हाथों गुरुवार को मोहम्मद नबी के नेतृत्व वाली अफगानिस्तान को 101 रन की पराजय सहनी पड़ी।
भारत ने दुबई में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करके 20 ओवर में 212/2 का स्कोर बनाया। जवाब में अफगानिस्तान की टीम 20 ओवर में 111/8 का स्कोर बना सकी। मैच के बाद अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने बड़ा खुलासा किया। नबी ने कहा कि उनकी टीम मानसिक रूप से मैच खेलने को तैयार नहीं थी।
नबी ने मैच के बाद कहा, 'पाकिस्तान के खिलाफ खेलना काफी मुश्किल था। वो एक कड़ा मुकाबला था। फिर भारत के खिलाफ एक और कड़ा मुकाबला अगले ही दिन खेलना पड़ा। मानसिक रूप से हम लोग तैयार नहीं थे। हमने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया, लेकिन मानसिक रूप से हम मैच के लिए तैयार नहीं थे।'
मोहम्मद नबी ने विराट कोहली और केएल राहुल की बल्लेबाजी की तारीफ की, लेकिन साथ ही अपनी टीम की कमजोरी का खुलासा भी किया। उन्होंने कहा, 'आज हमने अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास किया, लेकिन केएल राहुल और विराट कोहली ने जैसी शुरुआत की, वो कड़ा समय था और हमने कुछ कैच भी छोड़े।'
एशिया कप में अपने प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए मोहम्मद नबी ने कहा कि हमने बुलंद हौसले के साथ शुरुआत की थी, लेकिन टीम के रूप में मैच को अच्छी तरह समाप्त नहीं कर सके। अफगानिस्तान के कप्तान ने कहा, 'हम टूर्नामेंट में बुलंद हौसले के साथ शुरुआत की थी। पिछले कुछ मैचों में हमने शानदार खेल दिखाया। मगर हमने टीम के रूप में मैच का अच्छी तरह समापन नहीं किया।'