पाकिस्तान की टीम ने रोमांचक मैच में अफगानिस्तान को हरा दिया लेकिन एशिया कप (Asia Cup 2022) के इस मैच में झगड़ा भी देखने को मिला। आसिफ अली ने अफगानिस्तान के गेंदबाज फरीद अहमद को घूसा मारा। इसके बाद खिलाड़ी और अम्पायर ने आकर मामला शांत कराया। आसिफ अली ने बल्ले से भी मारने का प्रयास किया।
उन्नीसवें ओवर की पांचवीं गेंद पर आसिफ अली को आउट कर फरीद अहमद जश्न मना रहे थे। इस दौरान आसिफ अली ने उनको मुक्का मारा। इसके बाद भी दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए। आसिफ अली ने बल्ले से भी मारने का प्रयास किया। अम्पायरों और अन्य खिलाड़ियों ने आकर मामला शांत कराया। हालांकि इस घटना की काफी आलोचना हुई। ट्विटर प्रतिक्रियाओं में आसिफ अली को बैन करने की मांग उठी।
(आसिफ अली के आउट होने पर टकराव अनावश्यक था)
(पाकिस्तान के आसिफ अली ने किस तरह का बर्ताव किया है)
(आसिफ अली का शर्मनाक बर्ताव जो बैन के लायक है)
(यह आसिफ अली की चीप हरकत थी)
(अगले मैच में आसिफ अली को कौन रिप्लेस करेगा)
(आसिफ अली का खराब बर्ताव)