Rohit Sharma ने हार के बाद दो दिग्गज खिलाड़ियों पर साधा निशाना, कहा इसकी जरूरत नहीं थी 

India v Pakistan - DP World Asia Cup
India v Pakistan - DP World Asia Cup

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पाकिस्तान के खिलाफ मिली हार के बाद टीम इंडिया के दो दिग्गज खिलाड़ियों पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि ये दो खिलाड़ी जिस वक्त आउट हुए उसकी जरूरत नहीं थी। इसी वजह से टीम कुछ रन कम बना पाई।

पाकिस्तान ने एशिया कप के ग्रुप स्टेज मुकाबले में भारतीय टीम को 5 विकेटों से हरा दिया। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 181 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में पाकिस्तान ने इस टार्गेट को 19.5 ओवरों में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

भारत की तरफ से लगभग सभी बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या पूरी तरह से फ्लॉप रहे। ऋषभ पंत 12 गेंद पर 14 रन ही बना पाए। वहीं हार्दिक पांड्या अपना खाता भी नहीं खोल सके। अगर ये दोनों बल्लेबाज थोड़ी देर बल्लेबाजी कर लेते तो टीम का स्कोर 200 रन भी पहुंच सकता था।

गलत समय पर गिरा ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या का विकेट - रोहित शर्मा

मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने भी माना कि जिस समय हार्दिक और पंत आउट हुए उस समय ये विकेट नहीं गिरना चाहिए था। उन्होंने कहा,

टीम के लिहाज से विराट कोहली का रन बनाना काफी अहम था। हार्दिक और ऋषभ पंत का विकेट उस समय नहीं गिरना चाहिए था। हालांकि हम एक ओपन माइंडसेट के साथ खेलना चाहते हैं और इस एप्रोच के साथ आपको हर समय सफलता नहीं मिलेगी।

आपको बता दें कि इस मुकाबले में भारत की तरफ से विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 44 गेंद पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 60 रनों की पारी खेली। पाकिस्तान ने इस जीत के साथ ही पिछले मैच में मिली हार का बदला भी ले लिया है।

Quick Links