पाकिस्तानी फैंस को पीटने पर गुस्से से आग-बबूला हुए शोएब अख्तर, कहा आदत सुधार लो वरना...

Nitesh
New Zealand v Pakistan - Twenty20: Game 2
New Zealand v Pakistan - Twenty20: Game 2

पाकिस्तान और अफगानिस्तान (Afghanistan Cricket Team) के बीच एशिया कप (Asia Cup 2022) में हुए मैच के बाद जो हुआ वो चीज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) को नागवार गुजरी है। शोएब अख्तर अफगानिस्तान फैंस से काफी नाराज हो गए हैं और उनको एक बड़ी नसीहत दे डाली है। उन्होंने कहा है कि अगर अफगानिस्तान को खेल में आगे बढ़ना है तो उन्हें अपनी आदतें सुधारनी होंगी।

दरअसल अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में एक रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मैच में पाकिस्तानी टीम ने नसीम शाह के दो छक्के की बदौलत एक विकेट से रोमांचक जीत हासिल की। टार्गेट का पीछा करते हुए पाकिस्तानी टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 11 रन चाहिए थे और उनके 9 विकेट गिर चुके थे। यहां से अफगानिस्तान की जीत लगभग सुनिश्चित लग रही थी, क्योंकि पाकिस्तान के पास कोई बड़ा बल्लेबाज नहीं मौजूद था। लेकिन नसीम शाह ने 20वें ओवर की पहली दो गेंदों पर ही छक्का लगाकर मैच खत्म कर दिया और वो जीत के हीरो बन गए।

ये हार अफगानिस्तानी फैंस को हजम नहीं हुई क्योंकि इस हार के साथ ही वो एशिया कप से बाहर हो गए हैं। फैंस को इस हार का इतना दुख हुआ कि उन्होंने स्टेडियम में तोड़फोड़ की और पाकिस्तानी फैंस को भी निशाना बनाया।

शोएब अख्तर ने दी अफगानिस्तान को आदतें सुधारने की नसीहत

वहीं शोएब अख्तर अफगानिस्तान फैंस की इस हरकत से काफी नाराज हैं। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान को अपनी आदतें सुधारने की जरूरत हैं। शोएब अख्तर ने अपने ट्वीट में लिखा ' अफगानिस्तान के फैंस ये कर रहे हैं। पहले भी कई बार वो ऐसा कर चुके हैं। ये एक गेम है और इसे सभी भावना के साथ खेला जाना चाहिए। शफीक स्टैनिकजई अगर आपको इस खेल में आगे बढ़ना है तो फिर आपके क्राउड और आपके प्लेयर्स दोनों को ही कुछ चीजें सीखने की जरूरत हैं।'

Quick Links

Edited by Nitesh