श्रीलंकाई टीम ने किया नागिन डांस, ट्विटर पर बांग्लादेश का जमकर उड़ा मज़ाक

श्रीलंका ने इस जीत का जमकर जश्न मनाया
श्रीलंका ने इस जीत का जमकर जश्न मनाया

एशिया कप (Asia Cup) में बांग्लादेश (Bangladesh) की टीम को 2 विकेट के करीबी अंतर से हराकर श्रीलंका ने टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। इसके बाद श्रीलंका के खिलाड़ी नागिन डांस करने लगे। 2018 में निदहास ट्रॉफी में जीत के बाद बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने ऐसा किया था और अब श्रीलंका ने बदला पूरा कर लिया। इस डांस को लेकर ट्विटर पर बड़ी प्रतिक्रियाएं आई और बांग्लादेश का जमकर मज़ाक उड़ा, आपको भी इसके बारे में जानना चाहिए। फैन्स ने काफी मीम शेयर किये।

(नागिन डांस का क्या हुआ)

(क्या मैच था, दसुन शनाका बढ़िया खेले और कुसल मेंडिस की भी शानदार पारी)

(जब आप नागिन डांस करते हो तो इसे लेने के लिए भी तैयार रहो)

(जीत के बाद चामिका करुणारत्ने का नागिन डांस सेलिब्रेशन)

(बांग्लादेश के फैन्स के रोते चेहरों को देखकर ख़ुशी हुई)

(मैच समाप्त होने के बाद बांग्लादेश के खिलाड़ी)

(2018 में निदहास ट्रॉफी में श्रीलंका को बाहर कर बांग्लादेश ने नागिन डांस किया था और अब बांग्लादेश को एशिया कप से नॉक आउट कर चामिका करुणारत्ने ने नागिन डांस किया)

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
App download animated image Get the free App now