श्रीलंका (Sri Lanka) ने बांग्लादेश (Bangladesh) को रोमांचक मैच में 2 विकेट से हराते हुए एशिया कप के सुपर 4 में जगह बना ली। बांग्लादेश की टीम इस हार के साथ ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई। पहले खेलते हुए बांग्लादेश ने 7 विकेट पर 183 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए श्रीलंका ने चार गेंद शेष रहते 8 विकेट पर 184 रन बनाकर मैच जीत लिया।
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और बांग्लादेश के ओपनर सब्बीर को 5 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। उनके बाद मेहदी हसन मिराज भी 38 रन बनाकर आउट हो गए। शाकिब अल हसन अच्छी शुरुआत को लम्बा नहीं खींच पाए और 24 रन बनाकर चलते बने। अफीफ होसैन ने तेज खेलते हुए 22 गेंद में 39 रन बनाए। उनके अलावा महमुदुल्लाह ने 27 और मोसद्देक होसैन ने 24 रन बनाकर टीम को 7 विकेट पर 183 के स्कोर तक पहुँचा दिया। श्रीलंका के लिए हसारंगा और करुणारत्ने ने 2-2 विकेट झटके।
जवाब में खेलते हुए श्रीलंका को निसंका और कुसल मेंडिस ने तेज शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 45 रन जोड़े। इस बीच निसंका 20 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद आए असलंका भी 1 रन बनाकर चलते बने। दो विकेट और गिरने से स्कोर 4 विकेट पर 77 रन हो गया। यहाँ से कुसल मेंडिस और शनाका ने तेजी से खेलते हुए अर्धशतकीय भागीदारी की और जीत की उम्मीदें भी जगाए रखी। इस बीच मेंडिस 37 गेंद में 60 रन बनाकर चलते बने। शनाका ने तेजी से खेलते हुए टीम को स्कोर के पास लेकर जाने का प्रयास किया लेकिन वह भी 33 गेंद में 45 रन बनाकर चलते बने। उनके बाद करुणारत्ने ने कुछ आकर्षक शॉट जड़े लेकिन 16 रन बनाकर रन आउट हो गए। अंतिम ओवर में जीत के लिए 8 रन चाहिए थे और असिता फर्नान्डो ने टीम को जीत दिलाई। वह 3 गेंद में 10 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह श्रीलंका ने हार की तरफ जाते मैच में जीत हासिल की। तीक्ष्णा बिना खाता खोले नाबाद रहे। बांग्लादेश की टीम के लिए इबादत होसैन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। श्रीलंका सुपर 4 में पहुंच गई और बांग्लादेश बाहर हो गई।