श्रीलंका के कप्तान ने बांग्लादेश को अफगानिस्तान से कमजोर टीम बताया, मैच से पहले ही जुबानी जंग हुई तेज

Sri Lanka v Bangladesh - ICC Men
Sri Lanka v Bangladesh - ICC Men's T20 World Cup 2021

श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच आज एशिया कप (Asia Cup 2022) का एक बड़ा मुकाबला खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के लिए ये मैच काफी अहम है। जो भी टीम जीत हासिल करेगी वो सुपर-4 में जगह बना लेगी। वहीं हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। इस मैच से पहले ही दोनों टीमों की तरफ से जुबानी जंग तेज हो गई है।

दरअसल बांग्लादेश और श्रीलंका दोनों ही टीमें एशिया कप में अपना पहला मुकाबला हार चुकी हैं। दोनों ही टीमों को अफगानिस्तान ने आसानी से हरा दिया। ऐसे में अब बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच आज होने वाला मुकाबला एक तरह से क्वार्टरफाइनल की तरह हो गया है। जो भी टीम इस मैच को जीतेगी वो सुपर-4 में जाएगी और हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर जाएगी।

श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच छिड़ी जुबानी जंग

यही वजह है कि इस मुकाबले की अहमियत काफी ज्यादा बढ़ गई है और दोनों ही तरफ से जुबानी जंग भी छिड़ गई है। मैच से पहले श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने बांग्लादेश को एक कमजोर टीम बताया। उन्होंने कहा,

बांग्लादेश की टीम अफगानिस्तान से आसान है। उनके पास शाकिब अल हसन और मुस्तफिजुर रहमान के रूप में केवल दो ही वर्ल्ड क्लास बॉलर हैं।

श्रीलंकाई कप्तान के इस बयान पर बांग्लादेश के टीम डायरेक्टर ने पलटवार किया। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा,

कम से कम हमारे पास दो वर्ल्ड क्लास बॉलर तो हैं, श्रीलंका के पास तो एक भी नहीं है। उनके पास मुस्तफिजुर और शाकिब जैसा एक भी गेंदबाज नहीं है।

वहीं बांग्लादेश टीम डायरेक्टर के इस बयान से श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्द्धने खुश नजर नहीं आए। उन्होंने ट्वीट करके कहा,

ऐसा लगता है कि अब समय आ गया है कि श्रीलंका के गेंदबाज अपने परफॉर्मेंस से ये दिखाएं कि वो किस तरह के गेंदबाज हैं।

दोनों टीमों के बीच मैच से पहले की गहमागहमी देखकर यही लग रहा है कि ये मुकाबला भी काफी जबरदस्त होने वाला है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now