Asia Cup 2022 Final: बाबर आजम एक बार फिर हुए फ्लॉप, ट्विटर पर उड़ा मजाक

बाबर आजम का बल्ला फाइनल में भी खामोश रहा
बाबर आजम का बल्ला फाइनल में भी खामोश रहा

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) का फॉर्म 2022 एशिया कप (Asia Cup) में नहीं दिखा और यह सिलसिला फाइनल मुकाबले में भी जारी रहा। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भानुका राजपक्षे की नाबाद अर्धशतकीय पारी की मदद से 20 ओवर में छह विकेट खोकर 170 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में पाकिस्तान को बिना किसी वैध गेंद के ही नौ रन प्राप्त हो गए। हालाँकि चौथे ओवर की दूसरी गेंद में बाबर आजम ने लेग साइड की गेंद को शार्ट फाइन लेग की तरफ फ्लिक किया लेकिन कैच आउट हो गए। इस तरह उनके बल्ले से महज 5 रन आये।

इस पूरे टूर्नामेंट में बाबर बल्ले के साथ संघर्ष करते हुए नजर आये हैं। छह मैचों में उनके बल्ले से 11.33 की साधारण औसत से महज 68 रन आये। इनमें से उन्होंने 30 रन उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ ही सुपर 4 के मैच में बनाये थे। पाकिस्तानी कप्तान के लगातार खराब प्रदर्शन का मजाक ट्विटर पर बना और यूजर्स ने मजेदार ट्वीट किये।

आइये नजर डालते हैं बाबर आजम को लेकर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं पर

(एशिया कप में बाबर आजम)

(इस टूर्नामेंट में बाबर आजम के प्रदर्शन से बहुत निराशा हुई)

(यह भी बीत जायेगा, मजबूत रहो)

(यह कभी नहीं बीतेगा, मजबूत रहिये)

(एशिया कप में बाबर आजम)

(एक फैन होने के नाते मैं हमारे भारतीय बल्लेबाजों से निवेदन करूँगा कि वे वर्ल्ड कप के पहले बाबर आजम से हाथ न मिलाएं)

(अगर ज़िम्बाब्वे नहीं, तो बाबर आजम नहीं)

(इस एशिया कप में बाबर आजम की बल्लेबाजी को देखने के बाद मैं)

(बाबर आजम के लिए बहुत ही खराब टूर्नामेंट)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now