Asia Cup 2023 : 'मैं बहुत उत्‍साहित हूं', श्रीलंका को रोमांचक जीत दिलाने वाले चरिथ असलंका ने मैच के बाद किया बड़ा खुलासा

Sri Lanka Asia Cup Cricket
चरिथ असलंका ने श्रीलंका को रोमांचक मैच में आखिरी गेंद पर जीत दिलाई

चरिथ असलंका (Charith Asalanka) की नाबाद 49 रन की बेहतरीन पारी की बदौलत श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) ने गुरुवार को पाकिस्‍तान (Pakistan Cricket Team) को मात देकर एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के फाइनल में प्रवेश किया। असलंका ने 47 गेंदों में तीन चौके और एक छक्‍के की मदद से नाबाद 49 रन बनाए। श्रीलंका ने आखिरी गेंद पर पाकिस्‍तान को दो विकेट से मात दी।

श्रीलंका को रोमांचक जीत दिलाने के बाद असलंका ने कहा, 'मैंने बस यह सोचा कि कैसे गैप में शॉट मारकर दो रन बनाऊं। मुझे पता था कि यह मैदान बड़ा है तो तेजी से दौड़ना पड़ेगा। मैंने पथिराना को कहा कि तेजी से दौड़ना।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'मुझे लगा कि वो आखिरी गेंद बाउंसर या फिर यॉर्कर करेगा, और उसने धीमी गति की गेंद डाल दी, जो कि मेरी तरफ थी।'

श्रीलंका को जीत दिलाकर असलंका काफी उत्‍साहित नजर आए। उन्‍होंने इसे स्‍वीकार भी किया। चरिथ असलंका ने कहा, 'मैं बहुत उत्‍साह‍ित हूं। कुसल मेंडिस और सदीरा समरविक्रमा ने शानदार बल्‍लेबाजी की। मैं मैच खत्‍म करना चाहता था। यही मेरी जिम्‍मेदारी है। मैं इस पारी को अपनी किताब में दूसरे स्‍थान पर रखूंगा।'

याद दिला दें कि कोलंबो के आर प्रेमदासा स्‍टेडियम में खेले गए वर्षा बाधित एशिया कप 2023 के सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्‍तान ने पहले बल्‍लेबाजी की और 42 ओवर में 7 विकेट खोकर 252 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका को 42 ओवर में जीतने के लिए 252 रन का संशोधित लक्ष्‍य मिला। मेजबान टीम ने 8 विकेट खोकर आखिरी गेंद पर लक्ष्‍य हासिल किया।

श्रीलंका के पास एशिया कप खिताब की रक्षा करने का सुनहरा मौका है। श्रीलंकाई टीम को भारत के खिलाफ रविवार को एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेलना है। भारत के पास फाइनल की तैयारी करने का एक शानदार मौका है। रोहित शर्मा के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम को शुक्रवार को बांग्‍लादेश के खिलाफ मैच खेलना है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now