एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) शुरू होने वाला है। इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मैच इंडिया और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेला जाना है, जो शनिवार, 2 सितंबर को खेला जाएगा। इस बड़े मैच के बारे में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट (Salman Butt) ने कहा है कि इस बार पाकिस्तान की टीम में मुख्य खिलाड़ियों की संख्या भारतीय टीम से ज्यादा है।
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने बताया पाकिस्तान का पलड़ा होगा भारी
सलमान बट का मानना है कि भारत-पाकिस्तान के बीच इस मैच से पहले पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ियों के पास दबाव में स्पष्ट निर्णय लेने की क्षमता है। वहीं, टीम इंडिया में रोहित और विराट के अलावा किसी के पास ज्यादा अनुभव नहीं है, इसलिए इस मैच में पाकिस्तान का पलड़ा थोड़ा ज्यादा भारी लग रहा है। सलमान ने अपने यूट्यूब चैनल की वीडियो पर भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस बड़े मैच से पहले कहा कि,
"भारत के पास रोहित शर्मा और विराट कोहली के रूप में दो बड़े बल्लेबाज हैं। वहीं, अन्य युवा बल्लेबाजों ने थोड़ी बहुत क्रिकेट खेली है, लेकिन उनके पास इंडिया बनाम पाकिस्तान जैसे बड़े हाई-प्रेशर मैच में प्रदर्शन करने का अनुभव नहीं है। जबकि पाकिस्तान के पास बाबर, रिज़वान, फख़र और शादाब जैसे खिलाड़ी हैं। मुझे लगता है कि पाकिस्तान का कोर ग्रुप इंडिया के कोर ग्रुप से बड़ा है।"
इसके अलावा सलमान बट ने आगे कहा कि अगर पाकिस्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली का विकेट जल्दी गिरा देती है, तो इंडिया की बल्लेबाजी मुश्किलों में फंस सकती है। उन्होंने कहा कि,
"पाकिस्तान इस वक्त काफी अच्छा क्रिकेट खेल रही है और सभी खिलाड़ियों को उनकी भूमिकाएं पता हैं। हमारे पास तीन पेसर्स हैं, जो 90 मील प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं, जबकि इंडिया के पास सिर्फ एक या दो ऐसे गेंदबाज हैं। अगर आप उनके दो बड़े विकेट (रोहित और विराट) चटका दें, तो उनकी बल्लेबाजी कमजोर हो जाती है। इसके अलावा भारत पर इस मैच की उम्मीदों का दबाव पाकिस्तान से ज्यादा होगा, तो वो भी एक एक्सट्रा फैक्टर है।"