पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के मुकाबले के लिए गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भारतीय सलामी बल्लेबाजों को अहम सलाह दी है। उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल से कहा है कि वो पाकिस्तान के खिलाफ अटैक करके खेलें और ज्यादा डिफेंसिव एप्रोच ना अपनाएं। गौतम गंभीर के मुताबिक अटैक करके खेलना ही ज्यादा बेस्ट ऑप्शन रहेगा।
पाकिस्तान टीम की अगर बात करें तो उनके पास बेहतरीन फास्ट बॉलर्स की एक बड़ी फौज है। शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ जैसे दिग्गज तेज गेंदबाज पाकिस्तान के पास हैं जो अपने दम पर मैच जिताने की क्षमता रखते हैं। नई गेंद से शाहीन अफरीदी और नसीम शाह काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं। कप्तान रोहित शर्मा ने भी माना कि इन गेंदबाजों के सामने खेलना आसान नहीं होगा।
भारतीय खिलाड़ियों को अटैकिंग एप्रोच अपनाना चाहिए - गौतम गंभीर
वहीं गौतम गंभीर के मुताबिक भारतीय प्लेयर्स को अटैक करके खेलना होगा। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,
रोहित शर्मा और शुभमन गिल का एप्रोच शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह के खिलाफ एकदम क्लियर होना चाहिए। आप रन बनाने की तरफ देखिए ना कि बचने की तरफ जाइए। जब आप रन बनाते हैं तो फिर बेहतर लय में होते हैं। आपका बैकलिफ्ट और फुटवर्क काफी अच्छा हो जाता है। कई बार लोग ये बात करते हैं कि शाहीन और नसीम ने वर्ल्ड कप में भारतीय बल्लेबाजों को काफी परेशान किया था लेकिन अब ये सब बीती बातें हो चुकी हैं। वनडे एक अलग तरह का फॉर्मेट है। इस फॉर्मेट में बल्लेबाजों को सेटल होने का समय मिल जाता है। जितना ज्यादा पॉजिटिव तरीके से आप खेलेंगे उतना ही दबाव विरोधी गेंदबाजों पर बना पाएंगे। चीजों को सिंपल रखिए। अब जो हो चुका है, वो हो चुका है, ये नया दिन और नया मैच है। आपको अटैकिंग मोड में ही खेलना चाहिए।