टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि एशिया कप समेत वर्ल्ड कप में भी भारत को तीन तेज गेंदबाजों के साथ जाना चाहिए। गंभीर के मुताबिक शार्दुल को खिलाना काफी बड़ी गलती होगी।
पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले गौतम गंभीर ने भारतीय टीम के गेंदबाजी कॉम्बिनेशन को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा,
मैं तीन तेज गेंदबाजों के साथ जाना चाहुंगा। वर्ल्ड कप में भी यही कॉम्बिनेशन होना चाहिए। अगर आप ये सोच रहे हैं कि एक तेज गेंदबाज को कम करके आठवें नंबर पर शार्दुल ठाकुर को खिला दिया जाए तो मेरे हिसाब से ये काफी बड़ी गलती होगी।
गौतम गंभीर ने की बाबर आजम की तारीफ
वहीं गौतम गंभीर ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को लेकर भी बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि बाबर आजम जब भारत के खिलाफ मैच में खेलने के लिए उतरेंगे तो फिर भारतीय गेंदबाजों के सामने उनका असली टेस्ट होगा। गंभीर के मुताबिक भारत के खिलाफ रन बनाना उतना आसान नहीं होगा।
गौतम गंभीर ने बाबर आजम की काफी तारीफ की और कहा कि वो अपने आपको इंटरनेशनल लेवल पर साबित कर चुके हैं लेकिन भारत के खिलाफ चीजें इतनी आसान नहीं होंगी। स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान गौतम गंभीर ने कहा,
बाबर आजम को किसी भी तरह का कोई मैसेज देने की जरूरत नहीं है। उन्होंने जो 104 मुकाबले खेले हैं उसमें मैसेज दे दिया है। अगर आप 104 मैचों में 19 शतक लगा सकते हैं तो फिर मेरा मानना है कि वो सभी फॉर्मेट के टॉप-2 या 3 खिलाड़ियों में से एक होंगे। इसलिए बाबर आजम को किसी तरह का कोई मैसेज देने की जरूरत नहीं है। हालांकि ये काफी अच्छा कॉन्टेस्ट होगा। भारतीय फास्ट बॉलिंग के सामने उनको टेस्ट किया जाएगा। लंबे समय बाद आपको भारतीय अटैक देखने को मिलेगा, जहां पर तीनों तेज गेंदबाज बाबर आजम की परीक्षा लेंगे।