प्रमुख बल्लेबाज के शॉट सेलेक्शन पर भड़के गौतम गंभीर, कहा एक महान प्लेयर कभी ऐसा नहीं करता है

Sri Lanka Asia Cup Cricket
धनंजय डी सिल्वा गलत समय पर आउट हुए

भारत के खिलाफ एशिया कप (Asia Cup 2023) के मुकाबले में श्रीलंका के बल्लेबाज धनंजय डी सिल्वा जिस तरह से आउट हुए उसको लेकर पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने धनंजय डी सिल्वा के शॉट सेलेक्शन पर बड़ा सवाल उठाया है और कहा है कि जो महान खिलाड़ी होता है वो कभी भी इस तरह से अपनी टीम को बीच में छोड़कर नहीं जाता है।

भारत के खिलाफ मुकाबले में 214 रनों के टार्गेट का पीछा करते हुए एक समय श्रीलंका ने 99 रन तक 6 विकेट गंवा दिए थे। ऐसा लग रहा था कि अब श्रीलंकाई टीम जल्द ही सिमट जाएगी। हालांकि इसके बाद धनंजय डी सिल्वा और दुनिथ वेल्लालागे क्रीज पर जम गए और एक बेहतरीन साझेदारी की। जब तक ये दोनों बल्लेबाज खेल रहे थे श्रीलंका की जीत तय लग रही थी लेकिन धनंजय डी सिल्वा ने रविंद्र जडेजा की गेंद पर एक खराब शॉट खेला और शुभमन गिल को कैच थमा बैठे। उन्होंने 41 रन बनाए लेकिन टीम को हार का सामना करना पड़ा।

महान खिलाड़ी कभी भी इस तरह का शॉट नहीं खेलता - गौतम गंभीर

गौतम गंभीर के मुताबिक उस समय धनंजय डी सिल्वा को इस तरह का शॉट नहीं खेलना चाहिए था। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,

ये ना केवल मैच का टर्निंग प्वॉइंट था बल्कि धनंजय डी सिल्वा काफी ज्यादा निराश भी होंगे। आप इस तरह के शॉट की उम्मीद उनसे नहीं करते हैं जो एक अनुभवी खिलाड़ी हैं। एक अच्छे खिलाड़ी और एक महान खिलाड़ी में यही फर्क होता है। एक महान खिलाड़ी कभी भी इस तरह का शॉट नहीं खेलता और दूसरे के कंधे पर जिम्मेदारी नहीं डालकर जाता। महान खिलाड़ी खुद मैच जिताकर आते हैं। एक टॉप टीम और जो टीम कोशिश कर रही है उसके बीच एक बड़ा अंतर होता है। भारत इसलिए टॉप टीम है क्योंकि वो ज्यादा मौके नहीं देते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now