टीम इंडिया के सीनियर प्लेयर्स को लेकर पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इशान किशन (Ishan Kishan) के बैटिंग ऑर्डर पर सवाल उठाते हुए कहा कि इशान को ओपन ही करना चाहिए था। गौतम गंभीर के मुताबिक अगर मिडिल ऑर्डर में खेलने की बात थी तो फिर कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली में से किसी एक को आगे आकर जिम्मेदारी लेनी चाहिए थी। गंभीर ने कहा कि इशान किशन जैसे युवा बल्लेबाज को मुश्किल स्थिति में नहीं डालना चाहिए।
केएल राहुल की इंजरी के बाद इशान किशन को पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में सेलेक्ट किया गया। इशान किशन आमतौर पर ओपनिंग करते हैं लेकिन इस मुकाबले में उन्हें पांचवें नंबर पर बैटिंग के लिए भेजा गया और उन्होंने जबरदस्त पारी भी खेली। इशान किशन ने 81 गेंद पर 82 रन बनाए।
मुश्किल काम सीनियर खिलाड़ियों को करना चाहिए - गौतम गंभीर
हालांकि गौतम गंभीर का मानना है कि मिडिल ऑर्डर में इशान किशन की बजाय सीनियर खिलाड़ियों को जिम्मेदारी लेनी चाहिए थी। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री के दौरान कहा,
जिस तरह के फॉर्म में इशान किशन थे, उन्होंने वेस्टइंडीज में ओपनिंग करते हुए अर्धशतक लगाया था। सीनियर खिलाड़ियों को मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी करनी चाहिए थी, ना कि किसी युवा प्लेयर को वहां पर भेजना चाहिए था। अगर किसी को चौथे नंबर पर बैटिंग करनी है तो फिर वो विराट कोहली और रोहित शर्मा को करनी चाहिए। सीनियर प्लेयर्स को मुश्किल परिस्थितियों में बैटिंग के लिए आना चाहिए। यंगस्टर को उसके नैचुरल पोजिशन पर ही खिलाना चाहिए।
आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में तीसरा मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.5 ओवर में 266 रन बनाए। हालांकि बारिश की वजह से पाकिस्तान को बल्लेबाजी का मौका ही नहीं मिला और मैच को रद्द करना पड़ा।