30 अगस्त से एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की शुरुआत होने वाली है। एशिया के इस सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट में 2 सितंबर को सबसे बड़ा मैच होने वाला है, जो भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच में होगा। दर्शकों को इस मैच का बेसब्री से इंतजार हैं, क्योंकि भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले चार सालों में एक भी वनडे मैच नहीं खेला गया है। इस बड़े मैच के बारे में पाकिस्तान के पूर्व ओपनर सलमान बट (Salman Butt) का मानना है कि नई गेंद से पाकिस्तानी गेंदबाज टीम इंडिया को मुश्किलों में डाल सकते हैं।
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने बताई इंडिया की कमजोरी
सलमान का मानना है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली पर बड़ी जिम्मेदारी होगी, और उन्हें जल्द से जल्द पाकिस्तानी गेंदबाजों के शुरुआती खतरों को पार करना होगा। इंडिया और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस बड़े मैच से पहले सलमान बट ने अपने यूट्यूब चैनल की एक वीडियो में कहा कि,
"शाहीन नई गेंद को स्विंग कराएंगे और उस मैच में दो नई गेंदें होंगी, तो गेंद उतनी ज्यादा पुरानी नहीं होंगी, जितनी टी20 में होती है। रोहित को शाहीन की गेंदों से संभलकर रहना होगा, क्योंकि अगर वो जल्दी आउट होते हैं, तो विराट कोहली पर बहुत ज्यादा दबाव पड़ जाता है। इसलिए, पाकिस्तानी गेंदबाजों के लिए ये दो विकेट काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होंगे।"
सलमान बट ने भारत-पाकिस्तान मैच में होने वाले दबाव का जिक्र करते हुए कहा कि भारतीय टीम में रोहित और विराट के अलावा ऐसा कोई खिलाड़ी है नहीं जिसने भारत-पाकिस्तान मैच का दबाव झेला होगा। सलमान ने अपनी वीडियो में कहा कि,
"आप चाहे कितना भी आईपीएल खेल लें, इंडिया-पाकिस्तान सीरीज का दबाव अलग होता है। तो, उनके (भारत) जो खिलाड़ी अनुभवी नहीं हैं, उनके लिए यह मैच आसान नहीं होगा। लेकिन अगर आप इंडिया-पाकिस्तान जैसे बड़े मैच में अच्छा परफॉर्म करते हैं, तो आप एक नए सुपरस्टार बन सकते हो।"