एशिया कप 2023 (Asia Cup) में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच मुकाबला 2 सितंबर को खेला जाएगा। इस मुकाबले के ऊपर सबकी निगाहें बनी हुई हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रै़ड हॉग का मानना है कि शाहीन शाह अफरीदी इस मैच में काफी बेहतरीन साबित हो सकते हैं। हॉग के मुताबिक अगर शाहीन ने विराट कोहली को जल्द पवेलियन भेज दिया तो फिर भारतीय टीम मुश्किल में पड़ जाएगी।
एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 2 सितंबर को श्रीलंका के पल्लेकेले में खेला जाएगा। एशिया कप में ये भारत का पहला मैच होगा और टीम चाहेगी कि जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया जाए। दूसरी तरफ पाकिस्तान ने नेपाल को पहले मैच में बुरी तरह हराकर शानदार शुरुआत की है। ऐसे में पाकिस्तान की टीम भारत के मुकाबले काफी ज्यादा मजबूत नजर आ रही है।
शाहीन शाह अफरीदी का स्पेल काफी अहम होगा - ब्रैड हॉग
ब्रै़ड हॉग के मुताबिक शाहीन शाह अफरीदी का स्पेल इस मैच का रुख तय कर सकता है। उन्होंने बैकस्टेज विद बोरिया शो में बातचीत के दौरान कहा,
मुझे लगता है कि शाहीन शाह अफरीदी के पास नई गेंद से विकेट लेने का मौका रहेगा। क्योंकि उनकी नई गेंद दाएं हाथ के बल्लेबाजों के सामने अंदर की ओर आती है। अगर पाकिस्तान ने विराट कोहली को नई गेंद पर शाहीन अफरीदी के सामने जल्दी एक्सपोज कर दिया तो फिर भारतीय टीम दबाव में आ जाएगी। भारत के टॉप-3 बल्लेबाजों के सामने शाहीन शाह अफरीदी का स्पेल काफी अहम होगा। मेरे लिए मैच का नतीजा यहीं पर तय होगा।
आपको बता दें कि विराट कोहली ने जब पिछली बार पाकिस्तान के खिलाफ 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में खेला था तो फिर उन्होंने जबरदस्त पारी खेलकर अपने दम पर टीम को जीत दिलाई थी। इसी वजह से उनके ऊपर टीम इंडिया काफी डिपेंड करेगी।