2023 एशिया कप (Asia Cup) के तीसरे मुकाबले में ग्रुप ए में शामिल भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मुकाबला होना है। यह मुकाबला श्रीलंका के पल्लेकेले में खेला जाना है। टॉस जीतकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। उन्होंने अपने फैसले को लेकर कहा कि मौसम का असर है लेकिन इसके बारे में ज्यादा नहीं सोच सकते। आपको चुनौतियों और परिस्थितियों के आधार पर अच्छा खेलना होगा। वेस्टइंडीज सीरीज के बाद हमने कुछ समय का ब्रेक लिया था। हर कोई बैंगलोर में उन अभ्यासों और चुनौतियों के लिए तैयार था। देखते हैं कि हम इस टूर्नामेंट में क्या हासिल कर पाते हैं। यह स्तरीय टूर्नामेंट है जिसमें स्तरीय प्रतिद्वंद्वी हैं। अंत में हमें यह देखने की जरूरत है कि हम एक टीम के रूप में क्या हासिल कर सकते हैं।
रोहित ने टीम को लेकर जानकारी दी कि श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है। वहीं स्पिनर के रूप में कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा खेल रहे हैं। भारत ने सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को बाहर रखा है।
वहीं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा कि हम भी पहले बल्लेबाजी करते लेकिन टॉस हमारे हाथ में नहीं है। हमने यहां काफी क्रिकेट खेली है इसलिए हम परिस्थितियों से वाकिफ हैं। शीर्ष टीमें खेल रही हैं इसलिए एशिया कप अच्छा है। पाकिस्तान ने अपने पिछले मैच की टीम को ही इस मैच में भी उतारा है।
बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले कुछ सालों में कई टी20 मुकाबले देखने को मिले हैं लेकिन वनडे प्रारूप में दोनों टीमें चार साल बाद एक-दूसरे का सामना कर रही हैं। इससे पहले दोनों टीमों के बीच 2019 वर्ल्ड कप में वनडे मुकाबला खेला गया था।
एशिया कप के तीसरे मुकाबले के लिए भारत और पाकिस्तान की प्लेइंग XI
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रविन्द्र जडेजा, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह
पाकिस्तान : बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, इमाम उल हक, फखर जमान, सलमान आगा, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ