पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के लिए मौजूदा एशिया कप (Asia Cup 2023) उम्मीदों के मुताबिक अच्छा नहीं बीत रहा है। बाबर आजम (Babar Azam) के नेतृत्व वाली पाकिस्तान को हाल ही में भारत (India Cricket Team) के हाथों एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड में रिकॉर्ड 228 रनों की शर्मनाक शिकस्त झेलनी पड़ी।
इस मुकाबले के दौरान पाकिस्तान खेमे की चिंता बढ़ गई थी क्योंकि हारिस रउफ और नसीम शाह चोटिल हो गए थे। दोनों बल्लेबाजी करने नहीं उतरे थे। इसके बाद अपडेट मिली कि नसीम शाह कंधे में चोट के कारण एशिया कप 2023 से बाहर हो गए हैं। जमान खान को नसीम के विकल्प के रूप में शामिल किया गया है।
पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल ने नसीम शाह की गैरमौजूदगी पर चिंता व्यक्त की। पाकिस्तान को गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ अहम मुकाबला खेलना है। पाकिस्तान को अगर एशिया कप के फाइनल में पहुंचना है तो उसे हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।
मोर्ने मोर्केल ने श्रीलंका के खिलाफ मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'नसीम शाह का बाहर होना निश्चित ही बड़ा झटका है। दुर्भाग्यवश उन्हें हल्का दर्द है। जो टीम में आ रहे हैं, उनके लिए यह शानदार मौका है। भारत के खिलाफ मैच गंवाने के बाद यह हमारे लिए करो या मरो वाली स्थिति का मुकाबला है। मैं टीम में शामिल होने वाले युवाओं को खुद को साबित करते देखने के लिए उत्सुक हूं। भारत के खिलाफ मैच के बाद हम निराश थे।'
उन्होंने आगे कहा, 'मेरे लिए यह जरूरी है कि गेंदबाज अपने आप से कड़े सवाल करें। हां, भारतीय बल्लेबाजों को भी श्रेय जाता है। उन्होंने शुरुआत में हमें दबाव में डाला। यह वर्ल्ड कप से पहले हमारे लिए शानदार सीख रही। हम इससे सबक लेकर दमदार वापसी करेंगे।'
बता दें कि पाकिस्तान ने अगर श्रीलंका को मात दी तो ही एशिया कप 2023 के फाइनल में पहुंच पायेगा। अगर यह मुकाबला बारिश के कारण रद्द हुआ तो फिर श्रीलंकाई टीम बेहतर नेट रन रेट के कारण फाइनल में प्रवेश करेगी। भारतीय टीम फाइनल में पहुंच चुकी है और 17 सितंबर को होने वाले खिताबी मुकाबले में वो विरोधी टीम का इंतजार कर रही है।