शोएब अख्तर ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम पर बोला तीखा हमला, शर्मनाक हार के बाद आई बड़ी प्रतिक्रिया

Sri Lanka Asia Cup Cricket
बाबर आजम की कप्तानी पर उठे सवाल

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने भारत के खिलाफ हार के बाद कप्तान बाबर आजम को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बाबर आजम की कप्तानी पर सवाल उठाए हैं। शोएब अख्तर के मुताबिक कोलंबो में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला गलत था। उनके मुताबिक इस पिच पर पहले बैटिंग ही की जानी चाहिए थी।

भारतीय टीम ने कोलंबो में खेले गए एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान को 228 रनों से बुरी तरह हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 356 रन बनाए लेकिन जवाब में पाकिस्तान की टीम 128 रन ही बना पाई और उन्हें बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा।

भारत की तरफ से विराट कोहली और केएल राहुल ने जबरदस्त शतक लगाया। विराट कोहली ने 94 गेंद पर 9 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 122 रन बनाए। केएल राहुल ने भी 106 गेंद पर 12 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 111 रन बनाए। जबकि कुलदीप यादव ने गेंदबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट लिए।

पाकिस्तान को काफी शर्मनाक हार मिली - शोएब अख्तर

शोएब अख्तर के मुताबिक बाबर आजम का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला गलत था। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,

ये काफी शर्मनाक हार है। ये काफी चिंता की बात है कि पाकिस्तान ने इतनी अच्छी बैटिंग विकेट पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ये मुझे काफी अजीब फैसला लगा। हालांकि सिर्फ एक खराब परफॉर्मेंस के बाद हम पाकिस्तान को कम नहीं आंक सकते हैं और वही चीज इंडियन टीम पर भी लागू होती है।

आपको बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ मिली इस जीत के बाद भारतीय टीम को अब अपना अगला मैच श्रीलंका से खेलना है। अगर टीम इंडिया इस मैच में भी जीत हासिल करती है तो फिर वो फाइनल में पहुंच जाएंगे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now