Asia Cup 2023 - पाकिस्तान के ऊपर ज्यादा दबाव नहीं होगा...भारत के खिलाफ मैच को लेकर शोएब अख्तर का बड़ा बयान

Afghanistan Pakistan Cricket
पाकिस्तान टीम को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया

भारत और पाकिस्तान मैच को लेकर पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस मैच में पाकिस्तानी टीम का पलड़ा भारी बताया है। शोएब अख्तर के मुताबिक इस बार पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के ऊपर भारत के मैच को लेकर ज्यादा दबाव नहीं होगा क्योंकि वो काफी मुकाबले भारत के खिलाफ खेल चुके हैं।

पाकिस्तान की टीम इस वक्त आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन है। उन्होंने हाल ही में अफगानिस्तान को वनडे सीरीज में 3-0 से हराया और इसके बाद वो रैंकिंग में नंबर एक पर आ गए। उनके गेंदबाज और बल्लेबाज सभी फॉर्म में लग रहे हैं और इसी वजह से पाकिस्तान का पलड़ा भारी माना जा रहा है।

बाबर आजम के ऊपर अब कोई दबाव नहीं होगा - शोएब अख्तर

शोएब अख्तर के मुताबिक बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम काफी मैच्योर हो गई है। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,

बाबर आजम की कप्तानी को लेकर काफी चर्चा हो रही है। कई बार बाबर आजम ने आखिरी ओवर स्पिनर्स से कराया था और इसके बाद उनकी कप्तानी पर सवाल उठे थे। हालांकि मुझे पूरा यकीन है कि उन्होंने अपनी गलतियों से सीख ली होगी और अब बेहतर फैसले लेंगे। बाबर आजम और उनकी टीम काफी मैच्योर है। वे भारत का सामना अब तक कई बार कर चुके हैं और इसी वजह से मुझे नहीं लगता है कि पाकिस्तान के ऊपर बहुत ज्यादा प्रेशर होगा।

आपको बता दें कि एशिया कप में ये भारत का पहला मैच होगा और टीम चाहेगी कि जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया जाए। इस मुकाबले पर हर एक फैन की निगाह टिकी हुई है। हालांकि इस बार पाकिस्तान टीम का पलड़ा भारी माना जा रहा है। पाकिस्तान ने नेपाल को पहले मैच में बुरी तरह हराकर शानदार शुरुआत की है और उनके सभी खिलाड़ी फॉर्म में लग रहे हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now