'हम टीवी पर इसके बारे में नहीं बोल सकते'- वीरेंदर सहवाग ने भारत-पाकिस्तान की राइवलरी को याद करते हुए बड़ी घटना का किया जिक्र 

Neeraj
Photo Courtesy: Star sports twitter
Photo Courtesy: Star sports twitter

क्रिकेट जगत में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमों के बीच की राइवलरी से हर कोई अच्छे से वाकिफ है। क्रिकेट के मैदान पर जब भी ये दोनों टीमें आमने-सामने होती हैं, तो फैंस का उत्साह देखने लायक होता है। दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले मैच से फैंस की भावनाएं जुड़ी रहती हैं और इस दौरान खिलाड़ियों के ऊपर किस तरह का दबाव रहता है, इसके बारे में हम अंदाजा भी नहीं लगा सकते।

2022 टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारत और पाकिस्तान आगामी एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में भिड़ने को तैयार हैं। हालाँकि, अभी इसमें कुछ हफ्ते बाकी हैं लेकिन फैंस अभी से इसे लेकर काफी रोमांचित हैं। इस बीच भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाजी वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) ने इन दोनों टीमों की राइवलरी की तुलना ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के साथ की। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने एक पुराना वाकया भी बताया।

स्टार स्पोर्ट्स द्वारा शेयर किये वीडियो में सहवाग ने कहा कि भारत और पाकिस्तान की राइवलरी काफी अच्छी और प्रतिस्पर्धी रही है। इन दोनों टीमों के मैचों का इंतजार विश्व के सभी फैंस को रहता है। इसमें एक चीज जो सामान्य है वो ये है कि दोनों देशों की एक जैसी भाषा जो कि हिंदी है और ऐसे में स्लेजिंग हिंदी में होती है। इसका एक अलग ही लेवल होता है जो कि शायद हम लोग टीवी पर नहीं बोल सकते।

इसके बाद सहवाग ने साल 2004 वाला एक बेहद फेमस वाकया साझा किया जो कि मुल्तान में खेले गए टेस्ट मुकाबले का है। उन्होंने बताया,

जब हम मुल्तान में खेल रहे थे और मैंने तिहरा शतक बनाया था, तो शोएब अख्तर राउंड द विकेट आकर मुझे बाउंसर फेंक रहे थे और लगातार मुझे हुक शॉट खेलने के लिए कह रहे थे। मैं बस उनके पास गया और उनसे कहा कि नॉन-स्ट्राइकर एंड पर कोई (तेंदुलकर) है और उन्हें शॉर्ट बॉल डालने की कोशिश करो। तेंदुलकर आये और उन्होंने हुक शॉट के जरिये सिक्स जड़ा, तब मैंने मजाकिया अंदाज में उनसे कहा, 'बाप-बाप होता है, बेटा-बेटा होता है।

बता दें कि एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्त से होगा और भारतीय टीम टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 2 सितम्बर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now