Asia Cup 2023 : पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार जीत के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा पूल में डांस करते आये नजर, BCCI ने साझा किया वीडियो

Neeraj
Photo Courtesy: BCCI X Snapshots
Photo Courtesy: BCCI X Snapshots

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) एशिया कप (Asia Cup 2023) के फाइनल में अपनी जगह पक्की करने से सिर्फ एक जीत दूर है। टूर्नामेंट के दूसरे राउंड के तीसरे मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने पाकिस्तान (IND vs PAK) को 228 रनों से मात दी। इस जबरदस्त जीत का जश्न हर भारतीय फैन मना रहा है। वहीं, मैच के बाद जब टीम अपने होटल पहुंची तो वहां भी हिटमैन और किंग कोहली (Virat Kohli) पूल में नाचते हुए जश्न मनाते दिखे।

दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया। इस वीडियो में दिखाया गया कि पाकिस्तान के विरुद्ध मैच के लिए पूरे स्क्वाड ने किस तरह की तैयारी की थी। वहीं वीडियो में मैच के कुछ पल भी दिखाए गए हैं। जीत के बाद जब भारतीय टीम होटल पहुंची तो वहां स्टाफ मेंबर्स और फैंस द्वारा खिलाड़ियों का भव्य स्वागत हुआ। इसके बाद कोहली, हिटमैन समेत बाकी खिलाड़ियों ने रिफ्रेश होने के लिए पूल में डांस करते हुए खूब एन्जॉय किया। आखिर में विराट कोहली ने केक काटकर इस ऐतिहासिक जीत को सेलिब्रेट किया।

बीसीसीआई ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,

एक यादगार जीत के बाद आज के सुपर 4 मुकाबले से पहले एक बहुप्रतीक्षित रिकवरी सेशन हुआ।

गौरतलब है कि भारतीय टीम को आज टूर्नामेंट में अपना अगला मैच श्रीलंका (IND vs SL) के विरुद्ध खेलना है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलंबो में ही खेला जायेगा। श्रीलंकाई टीम ने अपने पिछले मैच में बांग्लादेश को हराया था। टीम आज के के मैच को जीतकर टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

रोहित शर्मा एंड कंपनी पाकिस्तान के विरुद्ध तगड़ी जीत हासिल करने के बाद पूरी तरह से चार्ज है। ऐसे में पूरी उम्मीद है कि भारतीय खिलाड़ी आज के मुकाबले में भी अपने फैंस को निराश नहीं करेंगे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now