Asia Cup 2025 के लिए स्क्वाड का हुआ ऐलान, 31 वर्षीय खिलाड़ी को अचानक मिला मौका; 3 साल से नहीं खेला T20I मैच 

India v Bangladesh - ICC Men
भारत के खिलाफ मैच के दौरान तस्कीन अहमद और नुरुल हसन

Bangladesh preliminary squad for Asia Cup: एशिया कप 2025 का आयोजन यूएई में होना है। इस बार टूर्नामेंट 9 सितंबर से शुरू होगा और 28 सितंबर तक चलेगा। आठ टीमों वाले इस टूर्नामेंट को टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, क्योंकि अगले साल टी20 वर्ल्ड कप होना है। एशिया कप में बांग्लादेश भी शामिल है और उसने अपने प्रारंभिक स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। स्क्वाड की कमान नियमित कप्तान लिटन दास ही संभालते नजर आएंगे। यही स्क्वाड नीदरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज भी खेलेगा, जिसकी शुरुआत इसी महीने के अंत में होनी है।

Ad

घरेलू क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन का नुरुल को मिला इनाम

एशिया कप 2025 के लिए अपने प्रारंभिक स्क्वाड में बांग्लादेश ने 31 वर्षीय विकेटकीपर नुरुल हसन का भी चयन किया है, जिन्होंने 2022 में आखिरी बार टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था। घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बनाने के बावजूद नुरुल को नजरअंदाज किया जा रहा था लेकिन अब वह वापसी करने में कामयाब रहे हैं। हालांकि, बांग्लादेश के लिए सबसे छोटे फॉर्मेट में उनका प्रदर्शन अभी तक कुछ खास नहीं रहा है। नुरुल ने 46 मैचों की 41 पारियों में 16.48 की साधारण औसत से 445 रन बनाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 42* है।

नुरुल और प्रारंभिक टीम के पांच अन्य सदस्यों के तैयारी शिविर के अधिकांश भाग से अनुपस्थित रहने की उम्मीद है क्योंकि वे बांग्लादेश ए की आगामी टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएंगे, जो इस महीने के अंत में डार्विन में होने वाली है। नुरुल, महिदुल इस्लाम, सैफ हसन, हसन महमूद और नईम शेख, जो प्रारंभिक टीम में शामिल हैं, टूर्नामेंट का हिस्सा बनने के लिए 9 अगस्त को ऑस्ट्रेलिया जाएंगे।

एशिया कप 2025 के लिए बांग्लादेश का प्रारंभिक स्क्वाड

लिटन दास (कप्तान), तंजीद हसन तमीम, मोहम्मद नईम शेख, सौम्या सरकार, मोहम्मद परवेज हुसैन इमोन, मोहम्मद ताहिद हृदोय, जाकिर अली अनिक, मोहम्मद मेहदी हसन मिराज, मोहम्मद शमीम हुसैन, मोहम्मद नजमुल हुसैन शान्तो, मोहम्मद रिशाद हुसैन, शाक महेदी हसन, मोहम्मद तनवीर इस्लाम, नसुम अहमद, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, मोहम्मद तंजीम हसन साकिब, मोहम्मद सैफुद्दीन, नाहिद राणा, मोहम्मद मुस्तफिजुर रहमान, मोहम्मद शोरीफुल इस्लाम, सैयद खालिद अहमद, काजी नुरुल हसन सोहन, महिदुल इस्लाम भुइयां अंकोन, मोहम्मद सैफ हसन।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications