Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस के लिए एक अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। दरअसल, एशिया कप 2025 के आयोजन को हरी झंडी मिल गई है। बीसीसीआई इस बार टूर्नामेंट की मेजबानी करने के लिए तैयार है। इस बीच जो सबसे बड़ी खबर है वो ये है कि टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की टीम को एक ही ग्रुप में रखा जाएगा। इस तरह टूर्नामेंट के दौरान फैंस को भारत और पाकिस्तान के बीच तीन मुकाबले देखने को मिल सकते हैं।दुबई में BCCI करेगा एशिया कप की मेजबानीमालूम हो कि एशिया कप की मेजबानी पहले से भारत के पास थी। लेकिन पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद इस टूर्नामेंट के आयोजन पर तलवार लटक गई थी। ऐसी भी खबरें सामने आई थीं कि बीसीसीआई एशिया कप की मेजबानी करने से मना कर देगा। इसी बीच पीटीआई की रिपोर्ट की मानें, तो ACC की वार्षिक मीटिंग के बाद बीसीसीआई ने दुबई में एशिया कप की मेजबानी करने के लिए हामी भर दी है, जिसका आयोजन सितम्बर में हो सकता है। खास बात ये है कि इस इवेंट में भारत और पाकिस्तान की टीम को एक ही ग्रुप में रखा जाएगा।मीडिया रिपोर्ट में ये भी जानकरी सामने आई है कि बीसीसीआई ने अमीरात क्रिकेट बोर्ड के साथ एक समझौते पर भी हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत टूर्नामेंट के लिए तीन वेन्यू तय किए गए हैं। हालांकि, एशिया कप के मैचों के लिए केवल दो का ही उपयोग किया जाएगा।टूर्नामेंट के कार्यक्रम और बाकी व्यावसायिक व्यवस्थाओं पर अंतिम निर्णय आने वाले दिनों में बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और एसीसी अध्यक्ष मोहसिन नकवी द्वारा लिया जाएगा। आधिकारिक घोषणा करने से पहले दोनों द्वारा टूर्नामेंट प्रायोजकों से भी परामर्श किए जाने की उम्मीद है।भारत-पाकिस्तान के बीच हो सकते हैं तीन मैचभारत और पाकिस्तान के एक ही ग्रुप में होने से दोनों टीमों के बीच तीन मैच होने की पूरी उम्मीद है। दरअसल, टूर्नामेंट के फॉर्मेट के हिसाब से दोनों टीमें पहले ग्रुप स्टेज में एक-दूसरे से टक्कर लेंगी। इसके बाद दोनों टीमों सुपर-4 और फाइनल मुकाबले में भी एक-दूसरे को चुनौती देती नजर आ सकती हैं।