एशिया कप को लेकर जल्द आ सकता है फैसला, BCCI फिलहाल नहीं खोल रही अपने पत्ते; सरकार की अनुमति का भी है इंतजार

Neeraj
India v Pakistan - DP World Asia Cup - Source: Getty
India v Pakistan - DP World Asia Cup - Source: Getty

Asia Cup 2025 decision expected by 13 July: एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट सितंबर में खेले जाने की उम्मीद है, लेकिन फिलहाल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) पर काफी कुछ निर्भर करता है। भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते अच्छे नहीं हैं और हाल ही में हुए पहलगाम हमले के बाद से इसमें और कड़वाहट आ गई है। ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम का पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलना मुश्किल लग रहा है। BCCI ही एशिया कप की होस्ट है तो ऐसे में उन्हें ही फैसला लेना है। एशियाई क्रिकेट काउंसिल लगातार BCCI के ऊपर दबाव बना रहा है, लेकिन सरकार की अनुमति के बिना BCCI कोई फैसला नहीं लेने वाली है। हालांकि 13 जुलाई तक इस पर तस्वीर साफ होने की उम्मीद है।

Ad

भले ही BCCI इस टूर्नामेंट की होस्ट है लेकिन इसका आयोजन श्रीलंका या फिर यूएई में ही हो पाएगा। सितंबर ही एकमात्र ऐसा विंडो है जिसमें इस टूर्नामेंट का आयोजन हो सकता है क्योंकि इसके बाद इस टूर्नामेंट के लिए खाली समय नहीं मिलने वाला है। फिलहाल भारतीय सरकार ने BCCI को इस टूर्नामेंट को लेकर कोई साफ संदेश नहीं दिया है। अगर सरकार की अनुमति नहीं होगी तो BCCI चाहकर भी इस टूर्नामेंट को लेकर आगे नहीं बढ़ सकती है। फिलहाल सबसे बड़ा मुद्दा यह है कि क्या भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ क्रिकेट मैच खेलना चाहती है या नहीं।

एशिया कप नहीं हुआ तो ACC को होगा भारी नुकसान

ACC की कमाई का मुख्य जरिया एशिया कप ही है और यदि टूर्नामेंट नहीं हुआ तो उन्हें भारी नुकसाम उठाना होगा। यदि टूर्नामेंट किसी तरह हुआ और भारत ने इसमें हिस्सा नहीं लिया तो भी उन्हें नुकसान ही उठाना होगा। टीवी प्रायोजक से लेकर हर कोई भारत-पाकिस्तान मैच के लिए ही विज्ञापनों में बड़ी रकम हासिल कर पाते हैं और इसी से बोर्ड को भी लाभ मिलता है। हालांकि, भारत और पाकिस्तान के बीच का मैच ही फिलहाल सबसे बड़ी समस्या बना हुआ है।

सोनीलिव और अन्य प्रायोजक भी फिलहाल संकट में हैं क्योंकि उनके पास टूर्नामेंट को लेकर कोई सटीक जानकारी नहीं है। उन लोगों को प्रोमो, विज्ञापन और अन्य सारे सेटअप बनाने के लिए कम से कम दो महीने का समय चाहिए होता है।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications