Asia Cup 2023 : 'कठिन रात...'- बांग्लादेश से मिली करीबी हार के बाद अक्षर पटेल की अहम प्रतिकिया आई सामने 

Photo Courtesy: Akshar Patel Instagram
Photo Courtesy: Akshar Patel Instagram

एशिया कप (Asia Cup 2023) के सुपर 4 राउंड का आखिरी मैच शुक्रवार (15 सितम्बर) को भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेला गया जिसमें टीम इंडिया (Team India) को 6 रनों से करीबी हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में बांग्लादेशी टीम ने भारत को जीत के लिए 266 रनों का टारगेट दिया था लेकिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी 49.5 ओवरों में 259 रनों पर ढेर हो गई। भारत की ओर से शुभमन गिल (Shubman Gill) और अक्षर पटेल (Axar Patel) ही दो ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने मैच में भारत की जीत की उम्मीदों को कायम रखा।

Ad

हालाँकि, दोनों में से कोई भी बल्लेबाज आखिर तक बल्लेबाजी नहीं कर पाया। वहीं बांग्लादेश के हाथों मिली इस शिकस्त के बाद अक्षर की प्रतिक्रिया सामने आई है। बाएं हाथ के ऑलराउंडर ने 16 सितम्बर, शनिवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट साझा की जिसमें कुछ तस्वीरें हैं।

इन तस्वीरों में अक्षर टीम के बाकी खिलाड़ियों के साथ नजर आ रहे हैं जो कि कल के मैच की हैं। पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,

कठिन रात लेकिन हार नहीं मानना है।
Ad

गौरतलब है कि मुकाबले में शुभमन गिल जब 121 रनों की शानदार पारी खेलकर पवेलियन लौटे तो उस समय भी टीम को जीत के लिए 57 रनों की जरूरत थी। अक्षर आठ नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और उन्होंने 34 गेंदों पर 42 रनों बेहतरीन पारी खेली। जब वह क्रीज पर मौजूद थे सभी को उम्मीद थी कि टीम इंडिया आसानी से इस मैच को जीत लेगी, लेकिन 254 के स्कोर पर मुस्ताफ़िज़ुर ने उन्हें आउट करके भारतीय फैंस की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

अक्षर पटेल फाइनल मुकाबले से हो सकते हैं बाहर

गौरतलब है कि अक्षर पटेल बांग्लादेश के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए परेशानी में लग रहे थे। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार उन्हें निगल की समस्या है और वह श्रीलंका के खिलाफ होने वाले फाइनल मुकाबले में शायद प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। ऐसे में बीसीसीआई ने उनके बैकअप के तौर पर वॉशिंगटन सुंदर को श्रीलंका बुला लिया है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications