श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) ने गुरुवार को रोमांचकारी मुकाबले में पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) को दो विकेट से मात दी और एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के फाइनल में प्रवेश किया। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए वर्षा बाधित एशिया कप 2023 के सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की और 42 ओवर में 7 विकेट खोकर 252 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका को 42 ओवर में जीतने के लिए 252 रन का संशोधित लक्ष्य मिला। मेजबान टीम ने 8 विकेट खोकर आखिरी गेंद पर लक्ष्य हासिल किया।
श्रीलंका की जीत पर कप्तान दसुन शनाका ने खुशी जाहिर की। शनाका ने बताया कि उनकी टीम ने भारत के खिलाफ जो गलती की थी, उसे पाकिस्तान के खिलाफ नहीं दोहराने की ठानी थी। शनाका ने साथ ही बताया कि एक समय मैच श्रीलंका के हाथ से फिसला था, लेकिन उनके खिलाड़ियों ने दमदार वापसी की।
दसुन शनाका ने मैच के बाद कहा, 'मैच हमारे नियंत्रण में था, लेकिन हम अंत तक टिक सकते थे। हमने पाकिस्तान को वापसी का मौका जरूर दिया, लेकिन चरिथ असलंका ने धैर्य रखा और शानदार प्रदर्शन करके जीत दिलाई।'
श्रीलंकाई कप्तान ने आगे कहा, 'बल्लेबाजी पर जाने से पहले हमने बातचीत की थी। कोचिंग स्टाफ और मैंने बात की थी कि भारत के खिलाफ जो गलती थी, उसे नहीं दोहराना है। हमने भारत के खिलाफ पहले 10 ओवर में विकेट गंवाए थे। पाकिस्तान के खिलाफ हमने उसे नहीं दोहराया। कुसल मेंडिस और सदीरा समरविक्रमा इस समय स्पिन के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं। चरिथ असलंका ने शानदार प्रदर्शन किया।'
दसुन शनाका ने स्टेडियम में समर्थन करने आए फैंस का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा, 'फाइनल में लगातार दूसरी बार पहुंचना विशेष एहसास है। फैंस का शुक्रिया, जिन्होंने हमारा समर्थन किया।'
श्रीलंका के पास एशिया कप खिताब की रक्षा करने का सुनहरा मौका है। श्रीलंकाई टीम को भारत के खिलाफ रविवार को एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेलना है।