एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) ने गुरुवार को एशिया कप 2020 को पोस्टपोन करने का ऐलान कर दिया है। कोरोना वायरस के कारण एशिया कप को जून 2021 तक स्थगित कर दिया गया है। इससे पहले एशिया कप का आयोजन इस साल सितंबर में होने वाला था।
इससे पहले बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने इंडिया टुडे के साथ खास बातचीत के दौरान इस बात का खुलासा कर दिया था कि एशिया कप 2020 कैंसल हो चुका है। एशियन क्रिकेट काउंसिल ने आधिकारिक तौर पर इस खबर की पुष्टि कर दी है।
यह भी पढ़ें: एशिया कप के विजेताओं और आंकड़ों पर एक नज़र
एशियन क्रिकेट काउंसिल द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया,
"हम एशिया कप का आयोजन शेड्यूल के मुताबिक ही कराना चाहते थे। हालांकि ट्रेवल पर लगे प्रतिबंध, क्वारंटाइन, हेल्थ रिस्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना यह सब चुनौतियां एशिया कप के आयोजन के वक्त आती। इन सभी चीजों को देखते हुए हमने एशिया कप को पोस्टपोन करने का फैसला किया है। हम उम्मीद करेंगे कि अगले साल जून में एशिया कप का आयोजन करा सकें।"
श्रीलंका में खेला जाएगा अगला एशिया कप
एशियन क्रिकेट काउंसिल ने इस बात का ऐलान भी किया कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप के होस्टिंग राइट्स को श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के साथ स्वैप कर लिए हैं। इसी वजह से जून 2021 में होने वाले एशिया कप का आयोजन श्रीलंका में होगा। हालांकि 2022 में होने वाले एशिया कप को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड होस्ट करेगा।
आपको बता दें कि आखिरी बार एशिया कप का आयोजन 2018 में यूएई में हुआ था और भारतीय टीम ने ही इस टूर्नामेंट को रिकॉर्ड सातवीं बार जीता था। भारतीय टीम इस समय एशिया कप की गत विजेता भी है। जैसा सब जानते ही हैं कि 2020 में पूरा विश्व कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है और इसका असर खेल जगत पर भी पड़ा है। लगभग 4 महीने के बाद किसी प्रकार की अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत हुई है।
हालांकि इस साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप का भी आयोजन होने वाला है। मौजूदा हालात और रिपोर्ट्स को देखते हुए इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि टी20 वर्ल्ड कप को भी पोस्टपोन किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: एशिया कप का इतिहास और सभी विजेताओं पर एक नज़र