एशिया कप में भारत का चौंकाने वाला रिकॉर्ड, सभी प्रमुख आंकड़ों पर एक नज़र

भारत ने 2018 में आखिरी बार एशिया कप का ख़िताब जीता था
भारत ने 2018 में आखिरी बार एशिया कप का ख़िताब जीता था

एशिया कप (Asia Cup) का आयोजन पहली बार 1984 में यूएई के शारजाह में हुआ था और भारत ने श्रीलंका और पाकिस्तान को अंकों के आधार पर हराकर खिताब जीता था। 1986 में श्रीलंका ने पाकिस्तान, 1988 में भारत ने श्रीलंका, 1990/91 में भारत ने श्रीलंका, 1995 में भारत ने श्रीलंका, 1997 में श्रीलंका ने भारत, 2000 में पाकिस्तान ने श्रीलंका, 2004 में श्रीलंका ने भारत, 2008 में श्रीलंका ने भारत, 2010 में भारत ने श्रीलंका, 2012 में पाकिस्तान ने बांग्लादेश, 2014 में श्रीलंका ने पाकिस्तान और 2016 एवं 2018 में भारत ने बांग्लादेश को हराकर खिताब जीता था। पिछले साल 2022 में श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराकर छठी बार खिताब जीता था।

भारत ने अभी तक सबसे ज्यादा 7 बार एशिया कप का खिताब जीता है। श्रीलंका ने 6 और पाकिस्तान ने 2 बार खिताब पर कब्ज़ा किया है। गौरतलब है कि 1986 में भारत ने एशिया कप में हिस्सा नहीं लिया था, वहीं वर्ल्ड टी20 के कारण 2016 और 2022 का एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला गया था।

2023 एशिया कप का आयोजन 30 अगस्त से 17 सितम्बर तक पाकिस्तान और श्रीलंका में किया जाएगा।

एशिया कप (Asia Cup) के अभी तक के प्रमुख आंकड़े

एशिया कप 2016
एशिया कप 2016

टीम रिकॉर्ड (वनडे)

श्रीलंका - 50 मैच 34 जीत 16 हार जीत प्रतिशत 68.00%

भारत - 49 मैच 31 जीत 16 हार 1 टाई 1 रद्द जीत प्रतिशत 65.62%

पाकिस्तान - 45 मैच 26 जीत 18 हार 1 रद्द जीत प्रतिशत 59.09%

अफगानिस्तान - 9 मैच 3 जीत 5 हार 1 टाई जीत प्रतिशत 38.88%

बांग्लादेश - 43 मैच 7 जीत 36 हार जीत प्रतिशत 16.27%

हांगकांग - 6 मैच 6 हार जीत प्रतिशत 0.00 %

यूएई - 4 मैच 4 हार जीत प्रतिशत 0.00%

टीम रिकॉर्ड (टी20)

भारत - 10 मैच 8 जीत 2 हार जीत प्रतिशत 80.00%

श्रीलंका - 10 मैच 6 जीत 4 हार जीत प्रतिशत 60.00%

अफगानिस्तान - 8 मैच 4 जीत 4 हार जीत प्रतिशत 50.00%

पाकिस्तान - 10 मैच 5 जीत 5 हार जीत प्रतिशत 50.00%

बांग्लादेश - 7 मैच 3 जीत 4 हार जीत प्रतिशत 42.85%

यूएई - 7 मैच 3 जीत 4 हार जीत प्रतिशत 42.85%

ओमान - 3 मैच 1 जीत 2 हार जीत प्रतिशत 33.33%

हांगकांग - 5 मैच 5 हार जीत प्रतिशत 0.00%

*टीम रिकॉर्ड

पाकिस्तान - 385/7
पाकिस्तान - 385/7

# पारी में सबसे बड़ा स्कोर

वनडे: पाकिस्तान - 385/7 vs बांग्लादेश, दांबुला 2010

टी20: भारत - 212/2 vs अफगानिस्तान, दुबई 2022

# पारी में सबसे कम स्कोर

वनडे: बांग्लादेश - 87 vs पाकिस्तान, ढाका 2000

टी20: हांगकांग - 38 vs पाकिस्तान, शारजाह 2022

# सबसे बड़ी जीत

वनडे

256 रन - भारत vs हांगकांग, कराची 2008

10 विकेट - भारत vs श्रीलंका, शारजाह 1984, श्रीलंका vs बांग्लादेश, कोलंबो 2004 एवं पाकिस्तान vs बांग्लादेश कराची 2008

टी20

155 रन - पाकिस्तान vs हांगकांग, शारजाह 2022

9 विकेट - भारत vs यूएई, मीरपुर 2016

# सबसे छोटी जीत

वनडे

2 रन - पाकिस्तान vs बांग्लादेश, मीरपुर 2012

1 विकेट - पाकिस्तान vs भारत, मीरपुर 2014

टी20

5 रन - ओमान vs हांगकांग, फतुल्लाह 2016

1 विकेट - पाकिस्तान vs अफगानिस्तान, शारजाह 2022

भारत ने हांगकांग को 256 रनों से हराया था
भारत ने हांगकांग को 256 रनों से हराया था

*बल्लेबाजी रिकॉर्ड

सनथ जयसूर्या
सनथ जयसूर्या

# सबसे ज्यादा रन

वनडे: सनथ जयसूर्या - 1220 रन, 25 मैच

टी20: विराट कोहली - 429 रन, 10 मैच

# पारी में सर्वाधिक स्कोर

वनडे: विराट कोहली - 183 vs पाकिस्तान, मीरपुर 2012

टी20: विराट कोहली - 122* vs अफगानिस्तान, दुबई 2022

# सबसे ज्यादा शतक

वनडे: सनथ जयसूर्या - 6 शतक

टी20: विराट कोहली एवं बाबर हयात - 1 शतक

# सबसे ज्यादा अर्धशतक

वनडे: कुमार संगकारा - 8

टी20: विराट कोहली एवं मोहम्मद रिजवान - 3

# सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

वनडे: शाहिद अफरीदी - 26

टी20: नजीबुल्लाह जादरान - 13

# सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने वाले बल्लेबाज

वनडे: सलमान बट (पाकिस्तान), अमीनुल इस्लाम (बांग्लादेश), महेला जयवर्धने (श्रीलंका) एवं रुबेल होसैन (बांग्लादेश) - 3

टी20: मशरफे मोर्तज़ा (बांग्लादेश) - 3

# एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन

वनडे: सनथ जयसूर्या - 378 रन, 5 मैच, 2008

टी20: मोहम्मद रिजवान - 281 रन, 6 मैच , 2022

विराट कोहली - 183
विराट कोहली - 183

*गेंदबाजी रिकॉर्ड

मुथैया मुरलीधरन
मुथैया मुरलीधरन

# सबसे ज्यादा विकेट

वनडे: मुथैया मुरलीधरन - 30 विकेट, 24 मैच

टी20: भुवनेश्वर कुमार - 13 विकेट, 6 मैच

# पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी

वनडे: अजंता मेंडिस (श्रीलंका) - 6/13 vs भारत, कराची 2008

टी20: भुवनेश्वर कुमार (भारत) - 5/4 vs अफगानिस्तान, दुबई 2022

# एक पारी में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट

वनडे: लसिथ मलिंगा - 3

टी20: भुवनेश्वर कुमार - 1

# एक पारी में सबसे ज्यादा बार 4 विकेट

वनडे: अजंता मेंडिस (श्रीलंका) एवं रविंद्र जडेजा (भारत) - 2

टी20: भुवनेश्वर कुमार (भारत), लसिथ मलिंगा एवं प्रमोद मधुशन (श्रीलंका), शादाब खान (पाकिस्तान), मोहम्मद नबी (अफ़ग़ानिस्तान) एवं आमिर कलीम (ओमान) - 1

# एक पारी में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज

वनडे: शफीउल इस्लाम (10-0-95-3) - बांग्लादेश vs पाकिस्तान, दांबुला 2010

टी20: फरीद अहमद (4-0-57-2) - अफगानिस्तान vs भारत, दुबई 2022

# एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट

वनडे: अजंता मेंडिस (श्रीलंका) - 17 विकेट, 5 मैच 2008

टी20: अमजद जावेद (यूएई) - 12 विकेट, 7 मैच, 2016

अजंता मेंडिस - 6/13
अजंता मेंडिस - 6/13

*अन्य रिकॉर्ड

महेला जयवर्धने
महेला जयवर्धने

# सबसे ज्यादा मैच

वनडे: महेला जयवर्धने - 28 मैच

टी20: विराट कोहली एवं दसुन शनाका - 10

# कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा मैच

वनडे: एमएस धोनी - 14

टी20: अमजद जावेद - 7

# सबसे बड़ी साझेदारी

वनडे: मोहम्मद हफीज़ एवं नासिर जमशेद - 224 रन, पहला विकेट, पाकिस्तान vs भारत - मीरपुर 2012

टी20: विराट कोहली एवं केएल राहुल - 119 रन, पहला विकेट, भारत vs अफगानिस्तान - दुबई 2022

# सबसे ज्यादा कैच

वनडे: महेला जयवर्धने (श्रीलंका) - 15 कैच, 28 मैच

टी20: बाबर हयात (3 मैच, हांगकांग) एवं सौम्य सरकार (5 मैच, बांग्लादेश) - 6 कैच

# विकेटकीपर के सबसे ज्यादा शिकार

वनडे: महेंद्र सिंह धोनी - 36 (25 कैच + 11 स्टंपिंग), 19 मैच एवं कुमार संगकारा (श्रीलंका) - 36 (27 कैच + 9 स्टम्पिंग), 24 मैच

टी20: एमएस धोनी (5 मैच, भारत) एवं स्वप्निल पाटिल (7 मैच, यूएई) - 7 (6 कैच + 1 स्टंपिंग)

एमएस धोनी
एमएस धोनी

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications