Asian Cricket Council New President: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मौजूदा अध्यक्ष मोहसिन नकवी को अब बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। एशियन क्रिकेट बोर्ड के नए अध्यक्ष बनने की रेस में अब मोहसिन नकवी का नाम सबसे आगे चल रहा है। फिलहाल एशियन क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष बीसीसीआई सचिव जय शाह हैं। रिपोर्ट के मुताबिक हाल में एशियन क्रिकेट काउंसिल की बैठक हुई, इस बैठक में एसीसी के नए अध्यक्ष को लेकर चर्चा हुई।
साल के अंत में हो सकता है फैसला
रिपोर्ट के मुताबिक इस साल के अंत तक एशियन क्रिकेट काउंसिल एक और बैठक कर सकता है। जिसमें नए अध्यक्ष के नाम पर मुहर लग सकती है। अगर एसीसी की इस बैठक में मोहसिन नकवी के नाम पर मुहर लगती है तो फिर नकवी दो साल के लिए एसीसी के नए अध्यक्ष बन सकते हैं। बता दें, मौजूदा एसीसी अध्यक्ष जय शाह का कार्यकाल इस साल जनवरी में बढ़ा दिया गया था। जिसके बाद जय शाह ने लगातार तीसरी बार एशियन क्रिकेट काउंसिल का पद संभाला था।
एसीसी ने एशिया कप 2025 के राइट्स भारत को सौंपे
इस बार एशिया कप 2025 टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। जिसकी मेजबानी का अधिकार एशियन क्रिकेट काउंसिल ने भारत को दिया है। अगले साल एशिया कप 2025 टी20 फॉर्मेट में भारत में खेला जाएगा। इससे पहले एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान ने की थी, लेकिन भारत ने अपने सभी मैच श्रीलंका की धरती पर खेले थे। पिछली बार एशिया कप का खिताब टीम इंडिया ने ही जीता था।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर चल रही टेंशन
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी इस बार पाकिस्तान करने वाला है, लेकिन भारत ने इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा करने से मना कर दिया है। जिससे पाकिस्तान थोड़ा टेंशन में भी है। पाकिस्तान चाहता है कि भारत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने उनके देश में आए। इसको लेकर आईसीसी और पीसीबी की बैठक भी हो चुकी है। अभी तक इसकी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है कि भारत के मैच किस देश में होंगे। फिलहाल उम्मीद लगाई जा रही है कि चैंपियंस ट्रॉफी में भी आईसीसी हाइब्रिड मॉडल लागू कर सकती है। जो एशिया कप 2023 के दौरान भी देखने को मिला था।