Asian Games 2023 में पुरुष क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे क्वार्टर फाइनल में अफगानिस्तान ने श्रीलंका (AFG vs SL) को 8 रन से मात देते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई। पहले खेलते हुए अफगानिस्तान टीम ने 18.3 ओवर में 116 का स्कोर बनाया, जवाब में श्रीलंकाई टीम 19.1 ओवर में 108 रन ही बना पाई। इस तरह अफगानिस्तान ने रोमांचक अंदाज में सेमीफाइनल में प्रवेश किया, जिसमें उनका सामना पाकिस्तान से होगा।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत खास नहीं और ओपनर सादिकुल्लाह अटल 1 रन बनाकर दूसरे ओवर में चलते बने। दूसरे विकेट के लिए मोहम्मद शहज़ाद के साथ मिलकर नूर अली जादरान ने 54 रन जोड़े। शहज़ाद ने 24 गेंदों में 20 रनों की पारी खेली। 92 के स्कोर पर शाहिदुल्लाह 23 और 101 के स्कोर पर कप्तान गुलबदीन नैब 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे। नूर अली अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे और उन्होंने 52 गेंदों में छह चौके और एक छक्के की मदद से 51 रनों की पारी खेली। बाद वाले बल्लेबाजों को श्रीलंकाई गेंदबाजों ने जल्दी-जल्दी समेट दिया और इस तरह टीम पूरे ओवर खेले बिना ही ऑल आउट हो गई। अफगानिस्तान ने अपने आखिरी 8 विकेट सिर्फ 24 रन में गंवा दिए। श्रीलंका की तरफ से नुवान तुसारा ने सबसे ज्यादा चार और कप्तान सहान अरचिगे ने दो विकेट हासिल किये।
लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने सबसे पहले लसिथ क्रोसपुले का विकेट गंवाया, जो 12 गेंदों में 16 रन बनाकर तीसरे ओवर में 19 के स्कोर पर आउट हुए। दूसरे ओपनर शेवोन डेनियल ने 9 और नुवानिदु फर्नांडो ने 5 रन बनाये। 60 के स्कोर पर श्रीलंका को चौथा झटका लगा और अशेन बंडारा को 13 के निजी स्कोर पर कैस अहमद ने चलता किया। कुछ और विकेट गिरे लेकिन सहान अरचिगे ने 22 रनों की एक अहम पारी खेली। 84 के स्कोर पर अरचिगे के आउट होने के बाद लग रहा था कि श्रीलंका आसानी से हार जाएगी लेकिन मामला आखिरी ओवर तक पहुंचा। आखिरी ओवर में श्रीलंका को जीत के लिए 9 रन बनाने थे लेकिन एक विकेट ही शेष था। अंतिम ओवर की पहली ही गेंद पर नुवान तुसारा (6) को करीम जनत ने आउट करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी। अफगानिस्तान के लिए गुलबदीन नैब और कैस अहमद को तीन-तीन सफलताएं मिली।